बड़े भाई व भाभी पर किया जानलेवा हमला
मालदा. खेत में लगी सब्जी की फसल नष्ट करने पर जब बड़े भाई ने आपत्ति की तो छोटे भाई ने तैश में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में बड़े भाई और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सोमवार की सुबह यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत दक्षिण चांदपुर […]
मालदा. खेत में लगी सब्जी की फसल नष्ट करने पर जब बड़े भाई ने आपत्ति की तो छोटे भाई ने तैश में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में बड़े भाई और उनकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सोमवार की सुबह यह घटना हबीबपुर थाना अंतर्गत दक्षिण चांदपुर गांव में घटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम सागरी मंडल (35) है.
धारदार हथियार के हमले से महिला का सर फट गया है. उनका इलाज फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं महिला के पति शुद्धोधन मंडल (40) को भी गंभीर हालत में हबीबपुर के बुलबुलचंडी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
शिकायत में शुद्धोधन मंडल ने बताया है कि उन्होंने अपनी जमीन में पालक साग लगाया था. अचानक आज सुबह उनके छोटे भाई मनमोहन मंडल ने ट्रैक्टर चलाकर सब्जियों को नष्ट कर दिया. जब बड़े भाई और भाभी ने इस पर आपत्ति की तो मनमोहन मंडल ने दोनों पर रॉड और हंसुआ से हमला बोल दिया. उसके बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.