छठ पूजा पर इस बार रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

चेंगड़ाबांधा. भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. इसके लिये इस बार भी धरला नदी के किनारे घाट बनाये जा रहे हैं. इसमें मुख्य रुप से सीमा पर पहरेदारी करने में संलग्न बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 11:28 AM
चेंगड़ाबांधा. भारत बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है. इसके लिये इस बार भी धरला नदी के किनारे घाट बनाये जा रहे हैं. इसमें मुख्य रुप से सीमा पर पहरेदारी करने में संलग्न बीएसएफ के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका है. पिछले बार छठ पूजा के दौरान विवाद के चलते इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. खास तौर पर मेखलीगंज के बीडीओ विरुपाक्ष मित्र भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं.

इस बार सुरक्षा व्यवस्था में बीएसएफ के अलावा मेखलीगंज पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र होने से बीएसएफ अतिरिक्त निगरानी रख रही है.

70 छठव्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण
सोमवार को छठ पूजा के उपलक्ष में मेखलीगंज पंचायत समिति के सदस्य गजराज शर्मा की माताजी दार देवी के हाथों करीब 70 छठव्रतियों में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इन सामग्रियों में कलसूप के अलावा फल फूल और गेंहू शामिल थे. मारवाड़ी समाज की ओर से इसके लिये गजराज शर्मा की प्रशंसा की गई है.

Next Article

Exit mobile version