उत्तर दिनाजपुर में नदियों की सफाई शुरू
कालियागंज. कालीपूजा के बाद अब छठ पूजा की तैयारी जिले में जोरों से शुरु हो गई है. इस साल छठपूजा 26 व 27 अक्टूबर को है. इसे देखते हुए उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न नदियों की सफाई व घाट बनाने का काम शुरु हो गया है. उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज में श्रीमती नदी व […]
कालियागंज. कालीपूजा के बाद अब छठ पूजा की तैयारी जिले में जोरों से शुरु हो गई है. इस साल छठपूजा 26 व 27 अक्टूबर को है. इसे देखते हुए उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न नदियों की सफाई व घाट बनाने का काम शुरु हो गया है.
उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज में श्रीमती नदी व रायगंज के कुलिक नदी में छठपूजा का घाट बनाने का काम शुरु हो गया है. गुरुवार शाम एवं शुक्रवार सुबह छठव्रती यहां व्रत करने पहुंचेगे. छठव्रतियों का गंगास्नान शुरु हो गया है. छठपूजा के दौरान नदी में खड़े रहकर सूर्य को अर्घ्य देने एवं पूजा करने को लेकर सोमवार से ही घाट की सफाई एवं निर्माण के लिए बांस लगाया जा रहा है. घाट को अपने अपने कब्जे में लेकर छठव्रती उसे अपने तरीके से सजाते हैं. इसके लिए पहले से जगह पर कब्जा करना जरुरी होता है.
सोमवार को रायगंज के कुलिक नदी के घाट पर भी पुण्यार्थियों को पूजा के लिए बांस लगाकर घाट बनाते देखा गया. पूजा आयोजक बाबु सिंह ने बताया की बाढ़ से घाट को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन काफि कचरा जमा हो गया है. उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि, नगरपालिका की ओर से न तो घाट की सफाई की व्यवस्था की गई है और नहीं ही लाईटिंग की व्यवस्था है.