86 कन्याओं के नाम पर लगाये जायेंगे पौधे
हुगली. चांपदानी में इस वर्ष जन्म लेने वाली 86 कन्या संतानों के लिए नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा एवं चेयरमैन इन काउंसिल जीतेन्द्र सिंह ने कन्याश्री छठ उत्सव नामक योजना बनायी है. इसके तहत छठ घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए 68 कीमती पौधे लगाये जा रहे हैं. इन पेड़ों पर बने सुरक्षा घेरे पर इस वर्ष […]
हुगली. चांपदानी में इस वर्ष जन्म लेने वाली 86 कन्या संतानों के लिए नगरपालिका चेयरमैन सुरेश मिश्रा एवं चेयरमैन इन काउंसिल जीतेन्द्र सिंह ने कन्याश्री छठ उत्सव नामक योजना बनायी है. इसके तहत छठ घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए 68 कीमती पौधे लगाये जा रहे हैं. इन पेड़ों पर बने सुरक्षा घेरे पर इस वर्ष जन्म लेने वाली बच्चियों के नाम अंकित रहेंगे. इन पौधों की रक्षा का दायित्व उनके पिता को दिया जाएगा. 20 साल बाद पेड़ बेचकर जो रुपये मिलेंगे वह अपनी बेटी की पढ़ाई या शादी में खर्च कर सकेंगे.
बता दें कि चांपदानी में हुगली नदी के कटाव से कई घाटों के विलुप्त होने का खतरा बढ़ गया है. छह नंबर वार्ड में भी यह खतरा दिख रहा है. कटाव रोकने के लिए इंदिरा मैदान के पास नगरपालिका ने 200 मीटर लंबे नदी तट पर बांधाई का काम कराया है. नदी किनारे जानेवाली सड़क का निर्माण और विद्युत सजावट का काम पूरा हो गया है. छठ पूजा के दिन इस गांव घाट का उद्घाटन किया जायेगा.