चलती ट्रेन के सामने बच्चों को लेकर कूदी
अस्पताल में दोनों बच्चों ने दम तोड़ा
मालदा : घरेलू विवाद व पति के अत्याचार से तंग आकर एक मां ने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. ढाई साल के अलाउद्दीन व एक साल की सायेदा परवीन की मौत अस्पताल में हो गयी. यह हादसा गाजोल थाना क्षेत्र की शहजादापुर ग्राम पंचायत अंतर्गतसैयदपुर गांव के महानगर व गाजोल स्टेशन के बीच में हुआ. हादसे की खबर मिलते ही गाजोल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि चलती ट्रेन के धक्के से 25 वर्षीय आंजूल बीबी का शरीर क्षत-विक्षत हो गया. उनके दो बच्चे रेलवे ट्रैक के बाहर जा गिरे. गंभीर हालत में दोनों बच्चों को गाजोल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. पत्नी व बच्चों की मौत की खबर पाकर पति फारुक मोमिन गांव छोड़ कर भाग गया है. मृतका के चाचा नुरुल अंसारी ने कहा है कि मंगलवार रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. फारुक ने पत्नी व बच्चों को घर से निकाल दिया था. आंजूल को अपने बच्चों के साथ रात को घर के बाहर गुजारना पड़ा. इसके बाद ही आंजूल ने अपने बच्चों को लेकर चलती ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.
शहजादापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सैयदपुर गांव के तृणमूल कांग्रेस सदस्य मुर्ताज अली ने घटना को दर्दनाक व दुखद करार दिया है. उन्होंने आरोपी पति फारुक मोमिन को गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की है. दूसरी ओर, जांच पुलिस अधिकारी साधन मुखर्जी ने कहा है कि डाउन तेभागा ट्रेन के धक्के से घटनास्थल पर ही आंजूल बीबी की मौत हो गयी है. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों की भी मौत हो गयी है. घटना के बाद महिला के चाचा नुरुल अंसारी ने दामाद फारुक मोमिन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.