मालदा : पैसे के विवाद में श्रमिक की नाक काटी

मालदा. बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक लेबर सप्लायर पर एक श्रमिक की नाक काट लेने का आरोप लगा है. बुधवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना मोथाबाड़ी थाने के मुन्नापाड़ा इलाके में घटी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल श्रमिक का नाम यूसुफ शेख (22) है. उसने लेबर सप्लायर आजिम शेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 9:21 AM
मालदा. बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक लेबर सप्लायर पर एक श्रमिक की नाक काट लेने का आरोप लगा है. बुधवार की सुबह यह सनसनीखेज घटना मोथाबाड़ी थाने के मुन्नापाड़ा इलाके में घटी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल श्रमिक का नाम यूसुफ शेख (22) है. उसने लेबर सप्लायर आजिम शेख के विरुद्ध संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. मोथाबाड़ी थाने की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले यूसुफ ने दिल्ली में काम करने जाने की बात कहते हुए आजिम शेख से साढ़े पांच हजार रुपये लिये थे. भाईफोटा के बाद दिल्ली जाने की बात थी. लेकिन वह अचानक बुखार आने से बीमार पड़ गया इसलिए काम करने दिल्ली नहीं जा पाया. इसके बाद साढ़े पांच हजार रुपये को लेकर श्रमिक और ठेकेदार के बीच झमेला शुरू हुआ.
घायल श्रमिक के एक रिश्तेदार महबूब शेख ने कहा कि सुबह आजिम शेख दलबल लेकर यूसुफ के घर पहुंचा. इसके बाद बकाया पैसे को लेकर झमेला शुरू हो गया. पैसे नहीं मिलने पर आजिम ने अचानक यूसुफ के चेहरे पर हंसिया से वार कर दिया. इससे उसकी नाक का बड़ा हिस्सा पूरी तरह कटकर अलग हो गया. इसके बाद घायल को किसी तरह बचाकर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.
मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि घायल व्यक्ति की नाक का ऑपरेशन किया गया है. इसके बाद छह टांके लगाने पड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version