सिलीगुड़ी नगर निगम के चार नंबर वार्ड पार्षद तथा मेयर परिषद सदस्य परिमल मित्रा, उनकी पत्नी और पूत्रवधू भी बुखार से पीड़ित हैं. लगातार स्थिति बिगड़ता देखकर उन्होंने डाक्टर से परामर्श लेने का निर्णय लिया. निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने शहर के नामी डॉक्टर शेखर चक्रवर्ती से बात की. डॉक्टर ने मंगलवार की शाम का समय दिया. शाम को मेयर परिषद परिमल मित्रा अपनी पत्नी व पूत्रवधू के साथ वर्धमान रोड स्थित डॉक्टर के चेंबर में पहुंचे. डॉक्टर शेखर चक्रवर्ती कतार में खड़े रोगियों को देख रहे थे. उन्होंने मेयर परिषद को कुछ समय इंतजार करने का अनुरोध किया. कुछ समय इंतजार करने के बाद मेयर परिषद सदस्य भड़क गए . एक मेयर परिषद को इस तरह से बिठाकर कर रखने का प्रश्न खड़ाकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि मेयर परिषद ने डाक्टर के साथ काफी अभद्रता की. चेंबर में तोड़-फोड़ करने की भी धमकी दी. इस घटना से डॉक्टर शेखर चक्रवर्ती काफी हताश हैं. बुधवार को उन्होंने अपना चेंबर बंद रखकर विरोध किया. उन्होंने मेयर अशोक भट्टाचार्य से भी इस घटना के संबंध में बातचीत की.
हांलाकि मेयर परिषद सदस्य परिमल मित्रा ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि और कितना समय इंतजार करना होगा पूछने पर डॉक्टर गरम हो गये. मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी इस संबंध में कहा कि उत्तेजित होने की वजह से दोनों के बीच कहा-सुनी हुयी है. डाक्टर से भी उनकी बात हुयी है.