एसजेडीए बोर्ड की बैठक संपन्न
सिलीगुड़ी: एसजेडीए बोर्ड की बैठक आज संपन्न हुई. मंत्री गौतम देव के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक के बाद श्री देव ने बताया कि वर्ष 2011 तक एसजेडीए में जो भी कार्य हुए हैं, उसकी समीक्षा की जायेगी. इस दौरान हुए सारे कार्यो की समीक्षा होगी. इसके लिए […]
सिलीगुड़ी: एसजेडीए बोर्ड की बैठक आज संपन्न हुई. मंत्री गौतम देव के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक के बाद श्री देव ने बताया कि वर्ष 2011 तक एसजेडीए में जो भी कार्य हुए हैं, उसकी समीक्षा की जायेगी.
इस दौरान हुए सारे कार्यो की समीक्षा होगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरायण मामले को लेकर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में विकास कार्यो को लेकर भी समीक्षा की गयी.
श्री देव ने कहा कि एसजेडीए में जो घोटाला सामने आया है, उसकी जांच चल रही है. एक इंजीनियर को निलंबित भी किया गया है. एक ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है.