मालदा: हाल ही में 18 वर्ष पूरा करने वाली एक आदिवासी युवती सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई. गंभीर हालत में उसका इलाज मालदा मेडिकल कालेज व अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार की रात उक्त युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. रात में ही अभियान चला कर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. अब भी दो अभियुक्त फरार है.
सोमवार की रात यह घटना मालदा शहर से 28 किलोमीटर दूर गाजोल एक नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक गांव में घटी. गाजोल थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर उक्त पीड़िता का घर है. कुछ साल पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी. निर्माण श्रमिक के रूप में उसकी काम काम कर परिवार का गुजारा करती है. पीड़िता की बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी. एक छोटा भाई है, जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है. छुट्टी के दौरान वह घर आया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक उक्त युवकी का हाथ एक युवक ने पकड़ लिया था.
आदिवासी समाज के नियम के मुताबिक वह कुछ दिन तक उक्त युवक के घर में भी रहीं. लेकिन शादी के लिए तय समय से पहले ही दोनों में विच्छेद हो गया. वह अपने मां के घर लौट आयी थी. सोमवार की रात साड़े सात बजे के करीब वह घर से पास एक आम बगान में गयी. वहीं पर पहले ही पांच युवक बैठा हुआ था. युवक ने उसे देखते ही उसका मुंह बंद कर युवती को पास के एक आम बगान में ले गया. वह इलाका काफी निजर्न था. वहीं पर पांचों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
उसके बाद वे लोग उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गये. युवती घर में आकर अपनी मां को सबकुछ खुल कर बता दिया. युवती की मां ने अस्पताल में बताया कि रात को वह बगान में गयी थी. उसके दो घंटे के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोज शुरू की. बाद में वह अधनंगे बदन हांफते हुए घर लौटी. उस समय वह कोई बात कहने की स्थिति में नहीं थी. बाद में उसने बताया कि उसके साथ दुलू हांसदा, अमल पाहान, सपन राजवंशी, सुजीत पाहान व खोका हांसदा ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया है.
एक गांव में रहने के कारण वह युवकों को पहचानती थी. सभी युवक ट्रैक्टर चालक है. हर समय शराब व ताड़ी पीकर नशे में धूत रहता हैं. शाम को ही युवती को साथ लेकर थाने में उसके परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज करायी. युवती की मां का दावा है कि कुछ दिन पहले ही दो अन्य युवतियों के साथ ही इन युवकों ने दुष्कर्म किया था.
लेकिन डर से इस घटना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस ने रातें ही सुजीत पाहान, खोका हांसदा व अमल पाहान को गिरफ्तार किया. बाकी दो की तलाश की जा रही है. बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया था, अदालत ने इन्हें जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस समय युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है.