सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के रिश्तेदार गौतम चक्रवर्ती अपने मां-बाप के साथ लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में अपने मताधिकार से वचिंत रह गये. उन्हें मतदान केंद्र से वापस लौटना पड़ा. इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव अधिकारी से की. पर कुछ नहीं हुआ.
गौतम चक्रवर्ती के पास वोटर कार्ड भी था. फिर भी उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा. इस संबंध में गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह जब कॉलेजपाड़ा के सिलीगुड़ी गर्ल्स हाइस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर अपने माता-पिता के साथ वोटर कार्ड लेकर वोट देने पहुंचे, तो पाया कि उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है. इस वजह से वह वोट नहीं दे पायेंगे. उन्हें यह सुन कर बहुत ही दुख हुआ और वह मतदान केंद्र से लौट गये. उन्होंने कहा कि हर बार वह वोट देते आये हैं. उनके पिता तरुण चक्रवर्ती (76) व माता संध्या चक्रवर्ती (70) पहली बार वोट नहीं दे पाये. इसकी शिकायत के बाद चुनाव अधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है.
अधिकारियों ने कहा कि फिर से आप को वोटर कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ेगा. इस बार आप वोट नहीं दे पायेंगे. गौतम चक्रवर्ती ने कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य वोट नहीं दे पाया. उन्होंने अपने को उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का रिश्तेदार बताया.
* वोटर कार्ड है पर नाम गायब
* चुनाव अधिकारी से शिकायत
* सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में था बूथ
* माता-पिता भी नहीं दे पाये वोट
* मतदान केंद्र से बैरंग लौटे