मुख्य रुप से कटिहार से सिलीगुड़ी, जोगबनी, बारसोई, तेलता, तेजनारायणपुर के अलावा सिलीगुड़ी और धुबड़ी के बीच की ट्रेनों की जगह डेमू ट्रेन लेंगी. जिन चार ट्रेनों को नियमित किया गया है वे हैं, न्यू बोंगाईंगांव-गुवाहाटी-न्यू बोंगाईगांव पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह रोज चलेंगी. रंगिया-मुरकोकसेलेक पैसेंजर को सप्ताह में तीन की जगह अब छह रोज चलाया जायेगा. रंगिया-रंगापाड़ा नॉर्थ पैसेंजर को भी अब छह रोज चलाया जायेगा. गुवाहाटी-सिल्चर-गुवाहाटी त्रिसाप्ताहिक को स्पेशल ट्रेन के रुप में चलाया जायेगा. जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जायेगी उनके आगमन और प्रस्थान के समय में तब्दीली आयेगी.
लेटेस्ट वीडियो
फैसला: कंचनजंगा व कैपिटल एक्सप्रेस और तेज चलेगी, चार स्पेशल ट्रेनें नियमित
सिलीगुड़ी: भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेनों के लिये नई समय सारिणी एक नवंबर से लागू हो रही है. इस दौरान कई ट्रेन सेवाओं के परिचालन को नियमित करने के अलावा कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. एनएफ रेलवे ने अपनी 37 ट्रेनों के रनिंग समय में 5 से 65 […]
Modified date:
Modified date:
सिलीगुड़ी: भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेनों के लिये नई समय सारिणी एक नवंबर से लागू हो रही है. इस दौरान कई ट्रेन सेवाओं के परिचालन को नियमित करने के अलावा कई मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. एनएफ रेलवे ने अपनी 37 ट्रेनों के रनिंग समय में 5 से 65 मिनट तक कम किया है. ये ट्रेन हैं, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-सिल्चर फास्ट पैसेंजर, सियालदह-सिल्चर कंचनजंघा एक्सप्रेस, अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस, आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस और न्यूजलपाईगुड़ी-चेन्नई एक्सप्रेस.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा के अनुसार कई पैसेंजर ट्रेनों जैसे कटिहार-जोगबनी, सिलीगुड़ी-मालदा कोर्ट, सिलीगुड़ी-दिनहाटा, अगरतला-धर्मनगर, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी, गुवाहाटी-हैबरगांव, सिलघाट टाउन-गुवाहाटी, डिब्रुगढ़-लेदो, भैरवी-सिल्चर का समय कम किया गया है. पारंपरिक पेसेंजर ट्रेनों की जगह ज्यादा सुविधाजनक डेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

