शराब के साथ सुंदरी का भी लगा चस्का, रंगरलियां मनाते बिहार के 5 लोग सिलीगुड़ी से गिरफ्तार

एक युवती भी पकड़ायी, तीन भागने में सफल, काफी दिनों से चल रहा था देह व्यापार पांचों आरोपी बिहार के सहरसा जिले के निवासी, एक गाड़ी भी जब्‍त सिलीगुड़ी : पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी के एक साल से अधिक हो चुके हैं. फिर भी वहां के लोगों की शराब की लत नहीं उतरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 6:47 PM

एक युवती भी पकड़ायी, तीन भागने में सफल, काफी दिनों से चल रहा था देह व्यापार

पांचों आरोपी बिहार के सहरसा जिले के निवासी, एक गाड़ी भी जब्‍त

सिलीगुड़ी : पड़ोसी राज्य बिहार में शराबबंदी के एक साल से अधिक हो चुके हैं. फिर भी वहां के लोगों की शराब की लत नहीं उतरी है. शराब की लत बिहार के लोगों को अभी भी सिलीगुड़ी तक खींच लाती है. यहां आकर ना केवल शराब बल्कि सुंदरी में भी मन बहलाते हैं. ऐसे ही मामले में बिहार के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की प्रधान नगर पुलिस ने शहर से सटे दागापुर स्थित एक रिसॉर्ट प्रबंधक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरूवार को इन सभी को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. दागापुर स्थित इस रिसॉर्ट में देह व्यापार का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी होने की गुप्त खबर प्रधान नगर थाने की पुलिस को मिली थी.

पुलिस ने अभियान चलाकर रिसॉर्ट में छापेमारी की. यहां एक कमरे में बिहार के चार लोग युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालात में मिले. पुलिस को देखते ही तीन युवती फरार हो गयी, जबकि काफी नाजुक स्थिति में होने की वजह से युवक धरा गये. एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस अभियान में पुलिस ने बिहार नंबर की एक गाड़ी बीआर 19 पी 2786 भी जब्त किया है.

आरोपियों में मुहम्मद फैयाज अहमद, रमन झा, रमानंद प्रसाद, नीरज चौधरी, सौहेल अंसारी व महादेव छेत्री शामिल है. महादेव छेत्री पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर इलाके का निवासी है. जो रिसॉर्ट में प्रबंधक के तौर पर नियुक्त है. बल्कि अन्य पांच पड़ोसी राज्य बिहार के सहरसा जिले के निवासी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पांचों शराब पीने के लिए बिहार से सिलीगुड़ी आया करते हैं. इस बार शराब पीकर युवतियों के साथ रास लीला में भी लिप्त थे कि तभी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

प्रधान नगर थाना प्रभारी मनोजित सरकार ने बताया कि बिहार के पांचो लोगों को रिसॉर्ट के कमरे से आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया गया. कुछ युवतियां भागने में सफल रही जबकि एक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया. रिसॉर्ट के प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया है. बिहार नंबर की एक गाड़ी के साथ रिसॉर्ट से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की गयी हैं. इन सभी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है.

सप्ताहांत सिलीगुड़ी आते हैं बिहार के पियक्कड़

यहां उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य में शराबबंदी के बाद से सिलीगुड़ी में बिहार के लोगों की गतिविधि बढ़ गयी. शराब बंद होने के बाद से नशे के आदि सीमा से सटे दूसरे राज्यों में जाकर शराब पीते हैं. पिछले एक वर्ष में सिलीगुड़ी से चोरी-छिपे बिहार शराब भेजने के कई मामले सामने आये हैं. काफी मात्रा में शराब की भी जब्ती हुई है.

पूजा या उत्सव के दौरान बिहार से सिलीगुड़ी आकर शराब पीने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है. वैसे पड़ोसी राज्य बिहार से सटे इलाके किशनगंज, सहरसा, ठाकुरगंज आदि इलाके के लोग शनिवार को सिलीगुड़ी में बसे अपने रिश्तेदारों के यहां शराब पीने पहुंचते हैं. दम भर शराब पीकर फिर से रविवार को बिहार रवाना हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version