दुखद: शिक्षक बनने के सपने की कीमत जान देकर चुकायी, ससुराल में पढ़ने की आवाज उठाने पर गृहवधू को जलाया

मालदा: शादी के बाद भी एक कॉलेज छात्रा पढ़ाई जारी रखना चहती थी. उसने शिक्षक बनने के सपने देख रखे थे. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के भीतर ससुरालवालों ने उसकी पढ़ाई बंद करवा दी. यहां तक कि उनलोगों ने कन्याश्री योजना के तहत मिले 25 हजार रुपये भी हड़प लिये. आरोप है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 10:41 AM
मालदा: शादी के बाद भी एक कॉलेज छात्रा पढ़ाई जारी रखना चहती थी. उसने शिक्षक बनने के सपने देख रखे थे. लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के भीतर ससुरालवालों ने उसकी पढ़ाई बंद करवा दी. यहां तक कि उनलोगों ने कन्याश्री योजना के तहत मिले 25 हजार रुपये भी हड़प लिये. आरोप है कि कॉलेज में पढ़ने के लिए गृहवधू ने आवाज उठायी तो उसे निर्मम तरीके से जलाकर मार दिया गया.

शुक्रवार देर रात यह सनसनीखेज घटना इंगलिशबाजार थाने की अमृती ग्राम पंचायत के माझामपुर गांव में घटी है. घटना में पांच लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दर्ज हुई है. हालांकि सभी आरोपी घर छोड़कर भाग गये हैं.पुलिस सूत्रों से पता चला है कि, मृत छात्रा मौसमी मंडल (21) इंगलिशबाजार थाने की महदीपुर ग्राम पंचायत के पियासबाड़ी इलाके की निवासी थी.


वह मालदा गौड़ कॉलेज के कला विभाग में तृतीय वर्ष की छात्रा है. लगभग डेढ़ साल पहले उसकी शादी अमृती गांव के युवक जयंत मंडल के साथ हुई थी, जो पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है.

मृतका के बड़े भाई अरविन्द मंडल पेशे से सिविक वोलेंटियर हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार देर रात बहन के ससुराल के कुछ पड़ोसियों ने उसे फोन पर बताया कि उनकी बहन आग में झुलसी हुई हालत में घर पर पड़ी है. यह खबर मिलते ही वह बहन की ससुराल पहुंचे. वहां जाकर देखा कि बहन का शरीर पूरी तरह से झुलस गया था. उसके हाथ-पांव बंधे हुए था. अरविन्द ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी बहन ने उसे फोन पर बताया था कि उसके ससुरालवाले उसकी पढ़ाई बंद करवाने के लिए लगातार उसपर अत्याचार कर रहे हैं और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं. यहां तक कि कन्याश्री योजना से मिले 25 हजार रुपये भी उससे छीन लिये गये हैं.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मौसमी मंडल की मौत की घटना में पति जयंत मंडल, ससुर जीतेन मंडल, सास बीणापाणि मंडल, दो ननदों मामनी एवं कावेरी मंडल के विरुद्ध शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया की पूरे मामले की छानबीन संबंधित थाना पुलिस कर रही है. आरोपी इलाके से फरार हैं. उनलोगों की तलाश जारी है.