चुनाव प्रचार के कामकाज से खुश हैं अर्पिता घोष
बालुरघाट : बालुरघाट लेाकसभा क्षेत्र की हेवीवेट उम्मीदवार हैं अर्पिता घोष. अर्पिता घोष कोलकाता के मेट्रो सिटी से लेकर राज्य के अंतिम प्रांत व बांग्लादेश सीमावर्ती जिला दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार है.कोलकाता की अर्पिता कुछ दिनों से गंगारामपुर नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के पीडब्ल्यूडी पाड़ा में दिलीप […]
बालुरघाट : बालुरघाट लेाकसभा क्षेत्र की हेवीवेट उम्मीदवार हैं अर्पिता घोष. अर्पिता घोष कोलकाता के मेट्रो सिटी से लेकर राज्य के अंतिम प्रांत व बांग्लादेश सीमावर्ती जिला दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार है.कोलकाता की अर्पिता कुछ दिनों से गंगारामपुर नगरपालिका के छह नंबर वार्ड के पीडब्ल्यूडी पाड़ा में दिलीप भौमिक के घर में किराये पर रह रही हैं.
हर रोज सुबह घर से चाय-बिस्किट खाकर अर्पिता चुनाव प्रचार के लिए निकल जाती है. दिनभर तेज धूप की उपेक्षा करते हुए अर्पिता घोष चुनाव प्रचार में जुटी रहती हैं. अर्पिता घोष का कहना है यह सब उनके लिए एक नया अनुभव है. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का साथ व उनका प्यार मिल रहा है. गांव के लोग उन्हें अपने दु:ख-दर्द से वाकिफ करा रहे हैं.