बाइक से करतब में तीन युवक हादसे के शिकार, एक की मौत
सिलीगुड़ी: कीमती पावर बाइक पर सवार युवाओं के लिए तेज रफ्तार से चलना व फिल्मों की तरह स्टंट करना फैशन बन गया है. इस चक्कर में कई भयावह दुर्घटनाएं घटी हैं. रविवार की सुबह भी एक ऐसा ही हादसा हुआ. करतब कर रही दो मोटरबाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार […]
सिलीगुड़ी: कीमती पावर बाइक पर सवार युवाओं के लिए तेज रफ्तार से चलना व फिल्मों की तरह स्टंट करना फैशन बन गया है. इस चक्कर में कई भयावह दुर्घटनाएं घटी हैं. रविवार की सुबह भी एक ऐसा ही हादसा हुआ. करतब कर रही दो मोटरबाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
दुर्घटना में मरनेवाले युवक की पहचान डोनाल्ड विधान गुरुंग के रूप में की गयी है. जबकि गंभीर रूप से घायल में से एक की पहचान विशाल सुन्दास के रूप में की गयी है. दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पायी है. तीनों सुकना के आगे दार्जिलिंग रोड पर स्थित तिनधरिया इलाके के निवासी हैं. रविवार की सुबह यह सड़क दुर्घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी से सुकना जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुकना ब्रिज इलाके में घटी है.
हादसे में एक बाइक सवार छिटककर सड़क के किनारे जंगल की ओर जा गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अन्य दो युवक सड़क पर ही गिर पड़े. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटना से जुड़ी दोनों मोटरसाइकिलों डब्ल्यूबी 74 जेड 1770 और डब्ल्यूबी एके 2633 को जब्त कर लिया है. मोटर वाहन विभाग में दर्ज पते के आधार पर पुलिस इन तीनों के घरवालों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय सिलीगुड़ी-सुकना रोड सुनसान रहती है. इसका फायदा उठाकर सुबह इस सड़क पर बाइकों के साथ युवाओं को करतब करते देखा जाता है. हादसे का शिकार हुई दोनों मोटरसाइकिलें भी स्टंट कर रही थी, तभी अचानक वे भिड़ गयीं. प्रधान नगर पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार तीनों युवकों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.