11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एडमिशन कमेटी के संचालक के पदत्याग की मांग, दाखिले में धांधली को लेकर प्रभारी प्राचार्य का घेराव

मालदा : दाखिले में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मालदा कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया. अपनी शिकायत के पक्ष में इन छात्रों ने प्राचार्य को सबूत भी दिया है. प्राचार्य ने इसे गंभीरता के साथ देखने व कदम उठाने का आश्वासन दिया है. लेकिन कॉलेज की एडमिशन कमेटी के […]

मालदा : दाखिले में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मालदा कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया. अपनी शिकायत के पक्ष में इन छात्रों ने प्राचार्य को सबूत भी दिया है. प्राचार्य ने इसे गंभीरता के साथ देखने व कदम उठाने का आश्वासन दिया है. लेकिन कॉलेज की एडमिशन कमेटी के संचालक के साथ बात करने की मांग पर ये छात्र अपना घेराव आंदोलन जारी रख रहे हैं.
छात्रों की शिकायत है कि शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद मालदा कॉलेज प्रबंधन ने ऑनलाइन के बदले ऑफलाइन से छात्रों का दाखिला लिया है. इतना ही नहीं मेरिट लिस्ट में नाम नहीं रहने के बावजूद कई छात्रों को ऑनस में पढ़ने का अवसर कर दिया गया है. इस गैरकानूनी काम के साथ कॉलेज के एडमिशन कमेटी के संचालक दिलीप देवनाथ. आरोप है कि उनके निर्देश से ही यह काम हुआ.
अपनी शिकायत इन छात्रों ने सबूत के साथ पेश की. इसमें दिखाया गया कि संचारी उपाध्याय व अब्दूस रशीद नामक दो विद्यार्थियों को शिक्षा विज्ञान में ऑनर्स में दाखिला मिला है. इनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. यहां तक कि आइडेंटिटी कार्ड भी मिल गया है, लेकिन कॉलेज की प्रकाशित मेरिट लिस्ट में इन दोनों का नाम नहीं है. संचारी को केवल 72 फीसद अंक मिले हैं, जबकि इस विषय में ऑनर्स में दाखिले के लिए न्यूनतम अर्हता 79 फीसद रखी गयी थी. इन दोनों का ऑफलाइन से दाखिला लिया गया है. आंदोलन करनेवालों की शिकायत है कि केवल ये दो ही नहीं ऐसे और भी अनेक विद्यार्थियों को अवैध रूप से कॉलेज प्रबंधन ने भर्ती किया है. जिसकी कोई सूचना कॉलेज की वेबसाइट पर नहीं दिया गया. इस स्थिति में इनलोगों ने दिलीप देवनाथ के पदत्याग की मांग की है.
इस संबंध में मालदा कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि वे आंदोलनकारियों के साथ हैं. छात्रों द्वारा दिये गये तथ्य उन्हें मिले हैं. प्रारंभिक रूप से उनकी शिकायत सही लग रही है. उन्होंने हाल ही में प्राचार्य की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह कॉलेज की एडमिशन कमेटी के साथ बात करेंगे. यदि इसमें किसी तरह की अनैतिक बात साबित नहीं होती है तो उक्त सभी छात्रों का दाखिला रद्द कर दिया जाएगा. हालांकि दिलीप देवनाथ के साथ बात करने की मांग पर अडिग छात्रों ने समाचार लिखे जाने तक प्राचार्य का घेराव जारी रखा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel