गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव भी विनय के साथ

दार्जिलिंग. गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई भी विनय तमांग के साथ हो लिये हैं. नागरी धजिया जीटीए क्षेत्र के पूर्व सभासद तथा मोर्चा केंद्रीय कमिटी सदस्य श्री राई ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को स्वयं दी. उन्होंने कहा : हिंसा से मुझे नफरत है. गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग हमेशा कहते थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 10:38 AM
दार्जिलिंग. गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई भी विनय तमांग के साथ हो लिये हैं. नागरी धजिया जीटीए क्षेत्र के पूर्व सभासद तथा मोर्चा केंद्रीय कमिटी सदस्य श्री राई ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को स्वयं दी.

उन्होंने कहा : हिंसा से मुझे नफरत है. गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग हमेशा कहते थे कि हमारा आन्दोलन लोकतान्त्रिक एवं गांधीवादी होगा, लेकिन बीते कुछ महीनों में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जो हिंसक घटनाएं हुईं उससे मैं काफी नाराज हूं. विनय तमांग अलग राज्य के आन्दोलन को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने के लिए जो काम कर रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं. इसलिए मैंने उनके साथ काम करने का निर्णय लिया है.

श्री राई ने कहा कि पिछले दिनों दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जो कुछ हुआ, उस पर केंद्र की भाजपा सरकार खामोश रही. ऐसे में मुझे महसूस हो रहा है कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने हम लोगों के साथ विश्वासघात किया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी शारीरिक अवस्था भी ठीक नहीं है. इस कारण अब सक्रिय रूप से राजनीति में काम भी नहीं कर सकता. लेकिन जनता ने हम लोगों को जो जिम्मेदारी दी है उसे नकार भी नहीं सकता. श्री राई ने कहा कि हिंसा से हम लोग कुछ भी हासिल नहीं कर सकते. हमें लोकतांत्रिक एवं गांधीवादी नीति से ही अपना लक्ष्य प्राप्त होगा.

Next Article

Exit mobile version