बांटी गयीं 3000 मच्छरदानी

जलपाईगुड़ी. सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की ओर से डेंगू प्रभावित इलाकों में मच्छरदानी बांटी गयी है. उल्लेखनीय है कि अबतक स्वास्थ्य विभाग से ही जिले भर में मच्छरदानी प्रदान किया जाता था. संस्था के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि अरविंदग्राम पंचायत में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी उन्नयन प्रबंधन से 3000 मच्छरदानी बांटी गयीं. इधर, चामुर्ची चाय बागान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 10:38 AM
जलपाईगुड़ी. सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की ओर से डेंगू प्रभावित इलाकों में मच्छरदानी बांटी गयी है. उल्लेखनीय है कि अबतक स्वास्थ्य विभाग से ही जिले भर में मच्छरदानी प्रदान किया जाता था. संस्था के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि अरविंदग्राम पंचायत में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी उन्नयन प्रबंधन से 3000 मच्छरदानी बांटी गयीं. इधर, चामुर्ची चाय बागान में भी 3000 मच्छरदानी बांटी जाने की योजना है.

गुरुवार सौरभ चक्रवर्ती व जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष मोहन बोस व चेयरमेन इन काउंसिल संदीप माहातेा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया एवं नालों में स्प्रे किया. सौरभ दे ने बताया कि डेंगू को रोकने के लिए गत 12 सितंबर से ही जागरूकता संबंधी कार्य शुरू किया गया है.

एसजेडीए की ओर से फिलहाल छह हजार मच्छरदानी बांटी जायेंगी. इसमें तीन हजार बांटी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जलपाईगुड़ी में स्प्रे समेत साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version