23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी घूम रहे बेखौफ

बालुरघाट. दो माह पूर्व जमीन के एक मामले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप खुद मृत व्यक्ति की मां ने लगाया है. आरोप है कि पुलिस ने अभी भी इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. बार-बार कहने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं […]

बालुरघाट. दो माह पूर्व जमीन के एक मामले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप खुद मृत व्यक्ति की मां ने लगाया है. आरोप है कि पुलिस ने अभी भी इस मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. बार-बार कहने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

जबकि पांचों आरोपी खुलेआम बेखौफ घुमते हुए देखे जा रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थानांतर्गत बेलपुकुर के आमीनपुर में घटी घटना के बाद पुलिस पर इस मामले को दबाने का आरोप लगा है. गुरुवार को मृतका की मां गुलेनूर बेगम ने इस संबंध में जिला एसपी प्रसून बनर्जी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार, कुशमंडी थाना क्षेत्र के बेलपुकुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आमीनपुर गांव में दो माह पूर्व हत्या की घटना घटी थी. गुलेनूर बेगम के साथ उनके पट्टीदार के साथ जमीन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था. उसी क्रम में विगत 9 सितंबर को अपने घर में अकेले पाकर गलेनूर के बेटे हूमायूं कबीर को पट्टीदार रुखमुद्दीन अहमद ने घर से ले जाकर उसने अपने परिवारवालों के साथ उसकी रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाद आरोपी भाग गये. जानकारी मिलने पर जमीन पर निढाल पड़े हूमायूं को उसके परिवारवालों ने पहले कुशमंडी ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंगारामपुर महकमा अस्पताल और वहां से फिर कोलकाता के लिये ले जाया गया जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उसके बाद 10 सितंबर को कुशमंडी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराते हुए रुखमुद्दीन अहमद, अलाउद्दीन अहमद, अकरामुल हक, आकलिमा बेगम, मंजुआरा बेगम, अबुल कलाम और गुलजार होसेन कुल सात लोगों को नामजद किया गया. मामला दर्ज कराने के बाद कुशमंडी थाना पुलिस ने केवल अकरामुल हक और अबुल कलाम आजाद को गिरफ्तार किया. बाकी पांच लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोप है कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया. एसपी से दर्ज शिकायत में गुलेनूर बेगम ने आरोप लगाया है कि इलाके के सत्तासीन दल के कई नेता पांचों आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. यहां तक कि इसके लिये आरोपियों और उनके बीच मोटी रकम की देनदेन भी हुई है. आरोप है कि पुलिस राजनैतिक दबाव के चलते गिरफ्तारी से बच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels