त्रिशक्ति कोर के म्यूजियम का उद्घाटन

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट सुकना में सेना के त्रिशक्ति कोर के म्यूजियम का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल के जे सिंह ने किया. यह म्यूजियम वार मेमोरियल परिसर में बनाया गया है. यहां त्रिशक्ति कोर के वर जवानों की गाथा एवं बहादुरी की यादों को संजाजो कर रखा गया है. इसेमं दो ब्लॉक बनाए गए हैँ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:44 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट सुकना में सेना के त्रिशक्ति कोर के म्यूजियम का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल के जे सिंह ने किया. यह म्यूजियम वार मेमोरियल परिसर में बनाया गया है. यहां त्रिशक्ति कोर के वर जवानों की गाथा एवं बहादुरी की यादों को संजाजो कर रखा गया है. इसेमं दो ब्लॉक बनाए गए हैँ. पहले ब्लॉक का नाम क्रिश्चन ब्लॉक जबकि दूसरे बलॉक का नाम उमराव ब्लॉक रखा गया है.

एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यहां सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के हथियारों को भी प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा लड़ाई के दौरान दुश्मनों के जब्त हथियारों को भी रखा गया है.