मृत बच्ची के पिता ने चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज कराया
जलपाईगुड़ी: डेढ़ साल की एक बच्ची के शव का इलाज करने की घटना को लेकर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलटी अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने मामले की छानबीन के निर्देश दिये है. इसके लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की गयी है. घटना की छानबीन के दौरान […]
जलपाईगुड़ी: डेढ़ साल की एक बच्ची के शव का इलाज करने की घटना को लेकर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलटी अस्पताल फिर सुर्खियों में आ गया है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने मामले की छानबीन के निर्देश दिये है. इसके लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी गठित की गयी है.
घटना की छानबीन के दौरान पूछताछ के लिए तृणमूल नेता तथा बारोपेटिया ग्राम पंचायत प्रधान कृष्ण दास को भी बुलाया जा सकता है. वे जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य भी हैं. जानकारी मिली है कि उन्हीं के निर्देश पर मृत बच्ची के शव को शवगृह से लाकर पुन: इलाज शुरू किया गया. घटना में ड्युटी पर तैनात चिकित्सकों के विरुद्ध इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत बच्ची के पिता विद्युत दास ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम बारोपेटिया ग्राम पंचायत के नाथुआ चर इलाके के निवासी विद्युत दास की डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते पोखर में गिर गई थी. मामले पर नजर पड़ते ही बच्ची को पानी से निकालकर परिवारवाले उसे सुपर स्पेशियलटी अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवारवालों का आरोप है कि बच्ची तबतक जिंदा ही थी. डॉक्टरों ने ठीक से जांच किये बिना ही बच्ची को मृत बता दिया. लेकिन पंचायत प्रधान के निर्देश पर डॉक्टरों ने बच्ची को शवगृह से लाकर दोबारा इलाज शुरू किया. हालांकि थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची जिंदा नहीं है. घटना को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर गयाराम नस्कर ने बताया कि बच्ची अस्पताल में मृत अवस्था में लाई गई थी. परिवारवालों के दवाब में आकर डॉक्टरों ने शव का इलाज शुरू किया गया था.
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
घटना को लेकर पंचायत प्रधान कृष्ण दास ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए चिकित्सकों से अनुरोध किया गया था. दबाव डालने का आरोप गलत है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने बताया कि चिकित्सकों ने पूरी तरह से जांच के बाद ही मृत घोषित किया है. वास्तविक कारणों की छानबीन के लिए जांच कमेटी गठित की गयी है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की गयी है.