सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाइस्कूल की शताब्दी पर मैराथन
सिलीगुड़ी. शहर के पुरातन व प्रतिष्ठित बांग्ला मीडियम स्कूल, सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाईस्कूल की स्थापना के 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. हर महीने कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. नवंबर के शुरू में सप्ताहव्यापी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शतवर्ष आयोजन कमेटी की ओर से […]
सिलीगुड़ी. शहर के पुरातन व प्रतिष्ठित बांग्ला मीडियम स्कूल, सिलीगुड़ी ब्वॉयज हाईस्कूल की स्थापना के 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. हर महीने कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. नवंबर के शुरू में सप्ताहव्यापी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शतवर्ष आयोजन कमेटी की ओर से किया जा रहा है. महीने के शुरू में टेबल टेनिस और शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसी क्रम में 12 नवंबर को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता के पुरुष व महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार समारोह के विशिष्ट अतिथि सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह के हाथों प्रदान किये गये. वहीं समारोह का शुभ उद्घाटन डीसीपी (ईस्ट) अरुण कुमार हालदार ने किया. मैराथन प्रतियोगिता में महिला वर्ग की प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश: अनिशा मुंडा, संचिता उरांव और रितु मालपहाड़िया को प्रदान किये गये. वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: उदय यादव, अमित उरांव और सुमन पाल को प्रदान किये गये.
ब्वॉयज हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक चंदन दास ने बताया कि साल के शुरू में इस शतवर्ष पूर्ति समारोह का शुभारंभ किया गया, लेकिन पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह के अंग के रूप में ही सात व आठ नवंबर को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. वहीं साल के आखिरी में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है.
इस रोज के कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने अपने स्कूल के कुछ यादगार पलों को श्रोताओं के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका अहम है. उन्होंने यह भी बताया कि वे इस प्रतिष्ठित स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. यह ऐसा स्कूल है जहां से विख्यात क्रिकेटर रिद्धिमान साहा, दो अर्जुन अवार्डी, मंत्री गौतम देव सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने अपनी पढ़ाई की है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के अलावा उपस्थित रहे स्कूल के पूर्व शिक्षक और स्कूल प्रबंध समिति के सभापति विकास कुमार बसाक और अन्य शिक्षक और अभिभावक.