जनसभा में दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर किया हमला, कहा जो डेंगू नहीं रोक सके, भाजपा को क्या रोकेंगे
कुमारग्राम : सरकार ने फतवा जारी किया है डेंगू से मौत होने पर मौत का कारण नहीं लिखा जाएगा. सुनने में आया है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री की बेटी डेंगू से पीड़ित है, अब क्या कहेंगे मंत्री. उक्त बातें भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुमारग्राम ब्लाक के बारोबिशा बाजार में सोमवार शाम […]
कुमारग्राम : सरकार ने फतवा जारी किया है डेंगू से मौत होने पर मौत का कारण नहीं लिखा जाएगा. सुनने में आया है कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री की बेटी डेंगू से पीड़ित है, अब क्या कहेंगे मंत्री. उक्त बातें भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुमारग्राम ब्लाक के बारोबिशा बाजार में सोमवार शाम को आयोजित जनसभा में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार को संभाल नहीं पा रहे हैं, बंगाल से भाजपा को कैसे मिटायेंगे?
पंचायत चुनाव के पहले पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कुमारग्राम ब्लाक के बारोविशा में भाजपा की ओर से एक जनसभा बुलाई गई. सभा में उन्होंने वक्तव्य रखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि राज्य में गणतंत्र नाम का कुछ नहीं है.राज्यभर में विरोधियों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. पुलिस का एकमात्र काम रह गया है चुन-चुन कर विरोधियों के नाम से मामला करना.
इसके बावजूद भाजपा को रोका नहीं जा सकेगा. भाजपा के राज्य अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगरपालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद भ्रष्टाचार के अखाड़े में तब्दील हो चुके हैं. दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों में न चिकित्सक हैं और न ही नर्स व दवाइयां. जब चारों तरफ लोग मर रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री फुटबॉल, सिनेमा लेकर व्यस्त हैं.
उन्होंने केंद्र के भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी का सबका साथ, सबका विकास नारे को सामने रखते हुए आम लोगों के लिए सौ से अधिक योजनाएं लागू की है. पंचायत चुनाव में जनता इसका सबूत देगी. सभा में दिलीप घोष के अलावा भाजपा के राज्य सचिव व मादारीहाट विधान सभा क्षेत्र के विधायक मनोज टिग्गा, भाजपा के राज्य सचिव व मादारीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज टिग्गा भाजपा के अलीपुरद्वार जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा, कूचबिहार जिला अध्यक्ष निखिल रंजन दे सहित जिला व ब्लाक स्तर के नेता उपस्थित थे. जनसभा में मौजूद भाजपा नेताओं ने बताया कि जनसभा में कुमारग्राम क्षेत्र के पांच सौ से अधिक लोग विभिन्न दलों से भाजपा में शामिल हुए हैं.