29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं

मालबाजार : इस साल हुई ओलावृष्टि से माल ब्लॉक की क्रांति ग्राम पंचायत के बहुत से किसान प्रभावित हुए थे. लेकिन जो किसान वास्तव में प्रभावित रहे हैं उन्हें मुआवजा नहीं देकर, ऐसे लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है जो किसान हैं ही नहीं. यह आरोप दक्षिण खालपाड़ा 20/214 पार्ट के कई किसानों ने […]

मालबाजार : इस साल हुई ओलावृष्टि से माल ब्लॉक की क्रांति ग्राम पंचायत के बहुत से किसान प्रभावित हुए थे. लेकिन जो किसान वास्तव में प्रभावित रहे हैं उन्हें मुआवजा नहीं देकर, ऐसे लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है जो किसान हैं ही नहीं. यह आरोप दक्षिण खालपाड़ा 20/214 पार्ट के कई किसानों ने लगाया. मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीते एक सितंबर को ऐसे वंचित किसानों ने ब्लॉक कृषि अधिकारी एडीए और बीडीओ के समक्ष हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा था.

ज्ञापन के अनुसार, स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य के निर्देश पर जो सूची तैयार की गई थी उसमें ओलावृष्टि से प्रभावित किसान शामिल नहीं किये गये हैं. ज्ञापन में सूची में संशोधन कर वास्तिवक रूप से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की गई है.

नाराज व वंचित किसान अमूल्य मिस्त्री, नितेन राय और स्वाधीन राय ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से जो सूची तैयार की गई है उनमें शामिल लोगों की खेती की जमीन है ही नहीं, जबकि उनके जैसे प्रभावित लोगों के नाम शामिल ही नहीं किये गये हैं. बुरी तरह से प्रभावित होने के बावजूद वे सरकारी मुआवजे से वंचित हैं. उन्होंने ग्राम पंचायत पर पक्षपातपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाया. किसानों का यह भी आरोप है कि प्रभावित इलाके का सर्वे किये बिना ग्राम पंचायत के सदस्यों ने हड़बड़ी में सूची तैयार की है. ऐसे जान-बूझकर किया गया है. उन्होंने पंचायत सदस्य से इसकी जवाबदेही मांगी है.

वहीं स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य बिरोजा राय ने किसानों के आरोपों को गलत बताते हुए बताया कि उन्होंने सूची खुद तैयार नहीं की है. प्रभावित किसानों ने ही सूची तैयार कर ग्राम पंचायत में जमा दिया है. उन्होंने सूची की अनुशंसा कर उसे केपीएस रतन लस्कर के पास भेज दी थी. बिरोजा राय ने भी सूची में गलती होने की बात स्वीकार की है. इसके लिए एक नयी सूची भेजी गयी है. हालांकि प्रभावित किसान पंचायत सदस्य के इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मसले को दबाने का प्रयास चल रहा है.

माल ब्लॉक के बीडीओ भूषण शेरपा ने बताया कि यह मामला कृषि विभाग से संबंधित है. इसके बावजूद वह इसकी खोज-खबर लेंगे. वहीं ब्लॉक कृषि अधिकारी उत्पल मंडल ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और दायित्व प्राप्त केपीएस को प्रभावित किसानों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया था. उसी सूची के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है. वह इस संबंध में बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels