19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडियो मिष्टी के संगीतमय सफर के दस साल पूरे

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल और सिक्किम के नंबर वन एफएम स्टेशन रेडियो मिष्टि-94.3 एफएम ने आज अपने संगीतमय सफर के दस साल पूरे कर लिये. उल्लेखनीय है कि रेडियो मिष्टी ने 14 नवंबर 2007 को अपनी यात्रा शुरू की थी. रेडियो मिष्टी अपने प्रयोगधर्मी कार्यक्रमों के लिए पूरे देश में विख्यात है. इसके चलते इस […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल और सिक्किम के नंबर वन एफएम स्टेशन रेडियो मिष्टि-94.3 एफएम ने आज अपने संगीतमय सफर के दस साल पूरे कर लिये. उल्लेखनीय है कि रेडियो मिष्टी ने 14 नवंबर 2007 को अपनी यात्रा शुरू की थी. रेडियो मिष्टी अपने प्रयोगधर्मी कार्यक्रमों के लिए पूरे देश में विख्यात है. इसके चलते इस एफएम रेडियो ने 16 नेशनल रिकार्ड कायम किये हैं, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के कई संस्करणों में दर्ज हैं. रेडियो मिष्टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत मित्तल ने बताया कि रेडियो मिष्टी की इस सफलता का श्रेय उसकी युवा टीम को जाता है. इसके साथ ही रेडियो मिष्टी की बीबीसी के साथ पार्टनरशिप के भी लगभग 10 साल पूरे हो चुके हैं, जिस कारण एफएम के कार्यक्रमों में विविधता आई है.

श्री मित्तल ने कहा कि श्रोताओं के अभूतपूर्व प्यार के कारण हम बीते दस वर्षों से लगातार नंबर वन हैं. देश के चोटी के संगीतकार, गायक, लेखक आदि रेडियो मिष्टी की इस प्रयोगधर्मिता के कायल हैं. रेडियो मिष्टी के उपाध्यक्ष दिलीप दूगड़ ने बताया कि दस वर्षों का यह संगीतमय सफर अद्भुत व अनूठा रहा है. यह चौबीसों घंटे सेवा देता है.

यह एकमात्र स्टेशन है, जहां से पांच भाषाओं में शो और गाने प्रस्तुत किये जाते हैं. आज से रेडियो मिष्टी कई नये शो भी लांच कर रहा है. श्री दूगड़ ने बताया कि रेडियो मिष्टी को प्रतिदिन सैकड़ों खत मिलते हैं, जिन्हें दस वर्षों से सहेज कर रखा गया है. इन पत्रों की शीघ्र ही प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें