सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मिला डॉग स्क्वॉड वैन

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डॉग स्क्वॉड के लिए राज्य सरकार ने वातानुकूलित गाड़ी मुहैया करायी है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने इस गाड़ी का उद्घाटन किया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के पास डॉग स्क्वॉड तो था, लेकिन खोजी कुत्तों को जांच के लिए ले जाने के वास्ते गाड़ी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 7:05 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डॉग स्क्वॉड के लिए राज्य सरकार ने वातानुकूलित गाड़ी मुहैया करायी है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने इस गाड़ी का उद्घाटन किया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के पास डॉग स्क्वॉड तो था, लेकिन खोजी कुत्तों को जांच के लिए ले जाने के वास्ते गाड़ी नहीं थी.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पास कुल सात स्निफर डॉग हैं.उल्लेखनीय है कि स्निफर डॉग पुलिस अधिकारियों से भी अधिक सुख-सुविधा में रहते हैं. पुलिस कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तरह ये कुत्ते भी वातानुकिलत गाड़ी में घूमते हैं. लेकिन पिछले एक वर्षों से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डॉग स्क्वॉड के लिए गाड़ी उपलब्ध नहीं थी. किसी मामले की जांच के लिए स्निफर डॉग को घटनास्थल तक ले जाना पुलिस के लिए मुश्किल होता था. अब राज्य सरकार ने एक वातानुकूलित वैन उपलब्ध करायी है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने उस गाड़ी का उद्घाटन किया.

पुलिस के पास कुल सात स्निफर डॉग हैं. इनमें गंगा, जोजो, अवि, तिस्ता व अन्य तीन खोजी कुत्ते हैं. चार तो पहले से ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के पास थे, जबकि बाकी के तीन कुत्तों को अलीपुरद्वार से लाया गया है. गंगा किसी भी स्थान पर किसी भी संदिग्ध वस्तु व लोगों की पहचान करने में सक्षम है. जबकि अवि नारकोटिक्स विभाग का एक्सपर्ट है. हजारों लोगों की भीड़ में नारकोटिक्स वस्तु व उसे वहन करनेवाले की पहचान कर सकता है.

वहीं तिस्ता अपनी घ्राण शक्ति से आरोपी को मीलों दूर जाकर भी शिनाख्त कर सकता है. डॉग स्क्वॉड का जांबाज तिस्ता बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी बैग व गुप्त स्थान पर रखे बम व अन्य संदिग्ध वस्तुओं को खोज निकालने में एक्सपर्ट है. इन सातों की नजर से बच पाना मुश्किल है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल से ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट का अपना डॉग स्क्वॉड है. लेकिन पुलिस के जांबाज स्निफर डॉग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गाड़ी की आवश्यकता थी.

उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार से आये तीन स्निफर डॉग को विशेष समय पर आवश्यकतानुसार अलीपुरद्वार भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version