कर्सियांग में गोरामुमो को मजबूत करने की रणनीति बनी
कर्सियांग : गोरामुमो पार्टी कार्यालय में गोरामुमो व गोरानासं (गोरखा राष्ट्रीय नारी संगठन), कर्सियांग टाउन जीटीए क्षेत्र की साझा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गोरामुमो कर्सियांग टाउन के अध्यक्ष संजय छेत्री ने की. सभा में सांगठनिक गतिविधियों सहित दार्जिलिंग पहाड़ के वर्तमान राजनैतिक परिवेश पर विस्तार से चर्चा हुई. गोरामुमो कर्सियांग टाउन सचिव भूषण देवान ने […]
कर्सियांग : गोरामुमो पार्टी कार्यालय में गोरामुमो व गोरानासं (गोरखा राष्ट्रीय नारी संगठन), कर्सियांग टाउन जीटीए क्षेत्र की साझा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गोरामुमो कर्सियांग टाउन के अध्यक्ष संजय छेत्री ने की.
सभा में सांगठनिक गतिविधियों सहित दार्जिलिंग पहाड़ के वर्तमान राजनैतिक परिवेश पर विस्तार से चर्चा हुई. गोरामुमो कर्सियांग टाउन सचिव भूषण देवान ने कहा कि गोरामुमो पार्टी गोरखालैंड के प्रति कटिबद्ध है. परंतु वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकारों के रुख को देखते हुए इसमें समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि गोरखाओं के भाग्य उदय होने का दिन अब नजदीक है. इसके लिए केवल एकता, अनुशासन व धैर्य की आवश्यकता है.
गोरामुमो समस्या का स्थायी समाधान चाहता है. सभाध्यक्ष संजय छेत्री ने कहा कि अब यथाशीघ्र कर्सियांग क्षेत्र को हरे झंडे में परिणत किया जायेगा. कर्सियांग क्षेत्र के प्रत्येक विकास कार्यों की जानकारी गोरामुमो को देने के लिए पार्टी की ओर से सरकारी कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया जायेगा.
केंद्रीय कमेटी सदस्य दुर्गा प्रधान की विशेष उपस्थिति में सभा में छठी अनुसूची पर भी चर्चा की गयी. सभा को शांति लामा, ऋ षि शर्मा, सूरज बस्नेत, सहदेव शर्मा, फरीद अली व सागर रावत आदि ने भी संबोधित किया.