बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश आरोपी गिरफ्तार
बालुरघाट : सात साल की एक बालिका को खाने का लालच देकर एक युवक ने उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद हिली थाना पुलिस ने आरोपी युवक दिलीप कर्मकार (18) को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे दक्षिण दिनाजपुर जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस […]
बालुरघाट : सात साल की एक बालिका को खाने का लालच देकर एक युवक ने उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद हिली थाना पुलिस ने आरोपी युवक दिलीप कर्मकार (18) को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे दक्षिण दिनाजपुर जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
उक्त घटना हिली थाना के जमालपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत लालपुकुर इलाके में घटी है. बुधवार की शाम आरोपी युवक ने बच्ची को खाने का लालच देकर उसे अपने पास बुलाया. फिर उसने अपने घर के सामने एक बांसवारी में ले जाकर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसी दौरान बच्ची ने शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी भाग गया.
शिकायत दर्ज होने के बाद उसी रात को हिली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. उसके बाद गुरुवार को तड़के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों और बच्ची के परिवारवालों ने आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.