बंद केरन चाय बागान खुलवाने को पथावरोध
नागराकाटा : डुआर्स के नागराकाटा प्रखंड के बंद पड़े केरन चाय बागान के श्रमिकों के परिवार ने चाय बागान खोलने की मांग करते हुए गुरुवार करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक अवरोध किया. उल्लेखनीय है कि चाय बागान गत 9 माह से बंद है. आरोप है कि आज तक चाय बागान खोलने […]
नागराकाटा : डुआर्स के नागराकाटा प्रखंड के बंद पड़े केरन चाय बागान के श्रमिकों के परिवार ने चाय बागान खोलने की मांग करते हुए गुरुवार करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक अवरोध किया. उल्लेखनीय है कि चाय बागान गत 9 माह से बंद है. आरोप है कि आज तक चाय बागान खोलने का प्रयास नहीं किये जाने से क्षुब्ध चाय श्रमिकों ने बाध्य होकर सड़क जाम किया. बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद श्रमिकों ने अवरोध हटा लिया.
आंदोलनरत चाय श्रमिकों की प्रमुख मांग है कि वर्तमान चाय बागान के मालिक कोलकाता की बासु कम्पनी से लेकर किसी नये मालिक को दिया जाए. उन्होंने वर्तमान कंपनी चाय पर चाय श्रमिकों का शोषण व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. आज राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध होने के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रही. बागान की एक महिला चाय श्रमिक आशा विश्वकर्मा ने कहा कि चाय बागान पिछले नौ माह से बंद है. यहां के लोगों के लिये किसी तरह की सरकारी सेवा नहीं है.
अस्पताल में ताला लगा हुआ है. विद्यार्थियों के लिये कोई वाहन नहीं है. चाय बागान से 7 किमी पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है. प्रशासन को चाय बागान की अवस्था के बारे में बार-बार अवगत कराए जाने पर भी आज तक कोई फलदायक समाधान नहीं निकल पाया है. इस कारण से आज हमने मजबूर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध किया. बाद में नागराकाटा पुलिस प्रशासन और नागराकाटा बीडीओ सांगे पेमा भूटिया ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया. यहां तक कि पुलिस समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को श्रमिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा.सांगे पेमा भूटिया ने बताया कि चाय बागान बंद है. इससे हम लोग भी दुखी हैं. चाय श्रमिकों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. इस आश्वासन के बाद ही श्रमिकों ने सड़क जाम हटाया.