विदेश दौरे के बाद कोलकाता लौटीं मुख्यमंत्री
कोलकाता: छह दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को कोलकाता लौट आयी. मुख्यमंत्री की नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने आगवानी की. एयरपोर्ट से निकल कर मुख्यमंत्री सीधे अपने निवासस्थान चली गयीं. उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ब्रिटेन के दौरे […]

कोलकाता: छह दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को कोलकाता लौट आयी. मुख्यमंत्री की नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने आगवानी की. एयरपोर्ट से निकल कर मुख्यमंत्री सीधे अपने निवासस्थान चली गयीं. उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ब्रिटेन के दौरे पर थीं. राज्य सरकार के अधिकारी उनकी यात्रा को काफी सफल बता रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री इस बार लंदन में जिस तरह उद्योगपतियों से मिलीं और उनको पश्चिम बंगाल में निवेश के लिये आमंत्रित किया उससे आशा की एक नयी किरण दिखाई दे रही है.
कई उद्यमियों ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर बंगाल में उद्योग लगाने के प्रति रूचि दिखाई है. स्कॉटलैंड जाकर भी सीएम ने की उद्यमियों से मुलाकात की थी.