लिलुआ झील से पॉलीथीन में नवजात का शव बरामद
हावड़ा. लिलुआ झील से पुलिस ने नवजात का शव बरामद किया है. झील में मछली पकड़ रहे लोगों ने जब जाल को बाहर निकाला तो उसमें से नवजात का शव बाहर निकला. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह स्थानीय लोग लिलुआ झील में मछली पकड़ रहे थे. जाल निकालने पर एक पॉलीथीन बाहर निकला. पॉलीथीन के […]
हावड़ा. लिलुआ झील से पुलिस ने नवजात का शव बरामद किया है. झील में मछली पकड़ रहे लोगों ने जब जाल को बाहर निकाला तो उसमें से नवजात का शव बाहर निकला.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह स्थानीय लोग लिलुआ झील में मछली पकड़ रहे थे. जाल निकालने पर एक पॉलीथीन बाहर निकला. पॉलीथीन के अन्दर नवजात का शव मिला. घटना की खबर पाकर बेलूड़ थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने कहा कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ दिन पहले नवजात को फेंका गया होगा.