अब केवल केंद्र सरकार से होगी बात : विनय

जनता ने विमल गुरुंग व रोशन गिरि को नकारा... दार्जिलिंग : जनता ने विमल गुरुंग और रोशन गिरि को नकार दिया है. इसलिए अब जो भी बात होगी वह केंद्र सरकार से हमारी होगी. रविवार को उक्त मंतव्य जीटीए के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कही है. पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:55 AM

जनता ने विमल गुरुंग व रोशन गिरि को नकारा

दार्जिलिंग : जनता ने विमल गुरुंग और रोशन गिरि को नकार दिया है. इसलिए अब जो भी बात होगी वह केंद्र सरकार से हमारी होगी. रविवार को उक्त मंतव्य जीटीए के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन विनय तमांग ने कही है. पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने आज की जनसभा को सौ प्रतिशत सफल बताते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से विमल गुरंग ने आज की जनसभा को नकारने और काला दिवस के रुप में पालन करने का आह्वान किया था. लेकिन जनता ने उनके आह्वान को तवज्जो नहीं दिया. उसने भारी संख्या में उपस्थित होकर विमल और रोशन को नकार दिया है. विनय तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग के संदर्भ में केन्द्र सरकार को जो भी बात करनी होगी वह हम लोगों के साथ होगी.
विनय तमांग ने यह भी कहा कि सोमवार को गोजमुमो की केन्द्रीय कमेटी की बैठक होगी जिसमें पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा की जायेगी. 21 नवंबर की बैठक में उनके अलावा अनित थापा, विधायक रोहित शर्मा, विधायक अमर सिंह राई, सन्चवीर सुब्बा, छिरिंग दाहाल हिस्सा लेंगे.