तृणमूल पंचायत प्रधान ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

खोरीबाड़ी. ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर बतासी के श्यामधनजोत में तृणमूल कार्यकर्ताओं तथा पंचायत सदस्यों के बीच एक बैठक हुयी. इसमें ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी और सभी के राय मांगे गए. रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के प्रधान सह तृणमूल नेता जगन्नाथ राय ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 8:33 AM
खोरीबाड़ी. ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर बतासी के श्यामधनजोत में तृणमूल कार्यकर्ताओं तथा पंचायत सदस्यों के बीच एक बैठक हुयी. इसमें ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी और सभी के राय मांगे गए. रानीगंज पानीसाली ग्राम पंचायत के प्रधान सह तृणमूल नेता जगन्नाथ राय ने कहा कि इस बैठक मे मुख्य रूप से गांव के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी और इसमें कैसे तेजी लायी जाय इस पर विचार-विमर्श किया गया. निर्मल बांग्ला मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाने का काम चल रहा है.

इस कार्य में तेजी लाकर तत्काल इसको खत्म कराने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. श्री राय ने आगे कहा कि बैठक में तेजी से फैल रहे डेंगू से बचाव एवं उसके रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की गयी. इस बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी है कि सभी लोग साफ-सफाई को लेकर सजग रहें. विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाकर आमलोगों से साफ-सफाई को लेकर सजग रहने की अपील की जायेगी. इस बैठक में तृणमूल के कई नेता तथा पंचायत सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version