अस्पताल का कॉरिडोर बना पार्किंग स्पॉट

कर्मचारी भी खड़ी करते हैं बाइक और साइकिल मरीज और उनके परिजन होते हैं परेशान, कार्रवाई की मांग खोरीबाड़ी : अगर आप खोरीबाड़ी अस्पताल में इलाज इलाज के लिए जाते हैं तो अपनी दोपहिया वाहन को पार्क करने की चिंता नहीं करें. आप भी अस्पताल के कर्मचारियों की तरह ही अस्पताल के कोरिडोर में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 6:20 AM

कर्मचारी भी खड़ी करते हैं बाइक और साइकिल

मरीज और उनके परिजन होते हैं परेशान, कार्रवाई की मांग
खोरीबाड़ी : अगर आप खोरीबाड़ी अस्पताल में इलाज इलाज के लिए जाते हैं तो अपनी दोपहिया वाहन को पार्क करने की चिंता नहीं करें. आप भी अस्पताल के कर्मचारियों की तरह ही अस्पताल के कोरिडोर में ही अपनी बाइक पार्क कर सकते हैं और कोई इसके लिए कुछ भी नहीं कहेगा.
दरअसल खोरीबाड़ी अस्पताल इनदिनों अस्पताल कम बल्कि बाइक तथा साइकिल का पार्किंग स्थ्ल ज्यादा लगता है.ऐसा नहीं है कि इस अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है,उसके बाद भी लोग आदत से लाचार हैं. अस्पताल क मुख्य द्वार पर ही दोपहिया वाहनों की पार्किंग है.उसके बाद ही कुछ लोग अस्पताल के अंदर कोरिडोर में अपनी गाड़ी रखना चाहेत हैं
. आलम यह है कि अस्पताल के डिस्पेंसरी रूम में भी बाइक एवं साइकिल को पार्क किया जाता है. अस्पताल प्रशासन भी इस मसस्या को लेकर गंभी नहीं है. अस्पताल के अधिकारियों से जब इस मामले में बातचीत की कोशिश की गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. अस्पताल में इस मामले को लेकर विरोधियों ने भी तंज कसा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सिलीगुड़ी जिला महासचिव कंचन देवनाथ ने कहा है कि कर्मचारी अस्पताल परिसर को अपना घर समझ रहे हैं. अगर इस तरह की धांधली नहीं रूकी तो भाजपा आंदोलन करेगी. दूसरी ओर अस्पताल के बीएमओएच पार्किंग की बात से ही इंकार कर दिया. उन्होंने कहा अस्पताल के कर्मचारी अपनी गाड़ियों को कोरिडोर में पार्क नहीं करते.
इधर,तृणमूल कांग्रेस नेता रामलाल सिंह ने अस्पताल के अंदर अवैध पार्किंग की निंदा की है. उन्होंने कहा है इस तरह अवैध पार्किंग से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.किसी को भी इस प्रकार से पार्किंग नहीं करनी चाहिए. कानून सबके लिए बराबर है.वह इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version