गृहवधू ने लगाया दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप

सिलीगुड़ी: ससुराल वालों के दहेज उत्पीड़न की सीमा लांघने पर मजबूर गृहवधू ने पुलिस की शरण में पहुंची है. यह घटना सिलीगुड़ी से सटे आसीघर इलाके की है. गृहवधू खुशबू राय ने अपने पति राम कृष्ण राय व ससुराल वालों को खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार खुशबू राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 12:18 PM
सिलीगुड़ी: ससुराल वालों के दहेज उत्पीड़न की सीमा लांघने पर मजबूर गृहवधू ने पुलिस की शरण में पहुंची है. यह घटना सिलीगुड़ी से सटे आसीघर इलाके की है. गृहवधू खुशबू राय ने अपने पति राम कृष्ण राय व ससुराल वालों को खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार खुशबू राय का मायका उत्तर दिनाजपुर जिले डालखोला इलाके में है.

करीब दो वर्ष पहले आसिघर पुलिस चौकी के अंतर्गत शांति नगर निवासी रामकृष्ण राय के साथ उसका विवाह हुआ था. खुशबू के अनुसार विवाह के समय मांग के अनुसार डेढ़ लाख रूपया नगद और सामान दिया गया था.

लेकिन विवाह के बाद से रूपए की मांग बढ़ने लगी. रामकृष्ण कभी 10 तो 20 हजार रुपया मांगा करता था. दस महीने पहले खुशबू ने एक कन्या संतान को जन्म दिया. जिसके बाद उसके उपर अत्याचार और बढ़ गया. रविवार को उसके सब्र का बांध टूट गया और वह बच्ची के साथ आसिघर पुलिस चौकी पहुंची. जहां उसने पुलिस को पूरा वृतांत सुनाया और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version