23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

सिलीगुड़ी. सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक सरकारी बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई. सूचना पाते ही सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र से इंजनों के साथ दमकल कर्मी और न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच […]

सिलीगुड़ी. सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक सरकारी बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि इस अगलगी में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई. सूचना पाते ही सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र से इंजनों के साथ दमकल कर्मी और न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गयी.

खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठी हो गयी. हालांकि दमकल इंजन के पहुंचने से पहले ही बस ड्राइवर की तत्परता से आग को बूझा लिया गया और सभी यात्री भी बाल-बाल सुरक्षित बच गये. सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह तकरीबन 10 बजे की है.

कूचबिहार से मालदा जा रही बस जैसे ही सिलीगुड़ी के नौकाघाट के पास पहुंची, ड्राइवर को बस इंजन के पास सॉर्ट सर्किट का अंदेशा हुआ. संदेह होते ही उसने बस को सड़क पर साइड करके रोका और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया. ड्राइवर ने सुझ-बूझ दिखाते हुए आग को बेकाबू होने से रोक दिया और कुछ ही मिनटों में आग को बूझा दिया. तकरीबन आधे घंटे बाद ही बस वापस यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें