सोमवार को कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आइएनटीयूसी के बैनर तले टोटो चालकों ने रैली निकालकर सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव कर मेयर को ज्ञापन सौंपा. टोटो चालकों की ओर से श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती अविलंब टेम्प्रोरी आइडेंटिफिकेशन नंबर (टीआईएन) मुहैया कराने की मांग की. समस्या समाधान के लिए मेयर ने 15 दिसंबर तक का समय लिया है. इसके बाद टोटो चालकों ने सिलीगुड़ी स्तब्ध करने की धमकी दी है.
टोटो एक इकोफ्रेंडली वाहन तो है लेकिन निमय के अनुकुल इसका संचालन न होने से समस्या गहरा सकती है. मोटर वाहन विभाग सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कुल ग्यारह कंपनी द्वारा निर्मित वाहन को वैध मान रही है. उस हिसाब से सिलीगुड़ी शहर में करीब सात हजार टोटो है. लेकिन शहर की सड़को पर दौड़ने वाले टोटो की संख्या कितनी है, यह डाटा न तो निगम के पास न पुलिस और न ही मोटर वाहन विभाग के पास है. सोमवार को नगर निगम का घेराव करने के लिए टोटो चालकों द्वारा निकाली गयी रैली को देखकर भी शहर में टोटो की संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है.
वाहन की तालिका में दर्ज न होने की वजह से मोटर वाहन विभाग और पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ पहल कर सकती है. दूसरी तरफ राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त ग्यारह कंपनी द्वारा निर्मित टोटो को टीआइएन नंबर मुहैया कराने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है. राज्य के हुगली, वर्धमान, दमदम आदि के साथ जलपाईगुड़ी व कूचबिहार जिले में दौड़ने वाले टोटो को टीआईएन नंबर मुहैया करा दी गयी है. जबकि इस दिशा में सिलीगुड़ी नगर निगम ने पहल तक नहीं की है. इसी के खिलाफ आइएनटीयूसी के टोटो चालक आंदोलन पर उतरे. सोमवार की दोपहर 12 बजे आइएनटीयूसी नेता आलोक चक्रवर्ती के नेतृत्व में शहर के एयरभ्यू मोड़ से हिलकार्ट रोड होते हुए कोर्ट मोड़ के रास्ते सिलीगुड़ी नगर निगम तक रैली निकाली गयी.
श्रमिक नेता आलोक चक्रवर्ती ने आज की इस रैली में करीब दस हजार टोटो चालकों के शामिल होने का दावा किया है. आज की इस रैली की वजह से सिलीगुड़ी शहर के मुख्य मार्ग हिलकार्ट रोड करीब तीन घंटे के लिए स्तब्ध हो गया था. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार घंटो खड़ी रही. निगम कार्यालय में प्रवेश करते ही निगम के आस-पास का कॉलेज पाड़ा इलाके में भी चक्का जाम हो गया था.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मेयर ने 15 दिसंबर तक का समय मांगा है. इस दौरान वे संबंधित विभागों से विचार-विमर्श करेगें. 15 दिसंबर के बाद सकारात्मक पहल न होने पर आइएनटीयू के बैनरतले टोटो चालक जोरदार आंदोलन पर उतरेंगे. आवश्यकता पड़ने पर सिलीगुड़ी शहर को स्तब्ध कर दिया जायेगा. इस संबंध में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि निगम इस दिशा में प्रयासरत है. जल्द ही सकारात्मक कदम उठाया जायेगा.