तीन स्थानों पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गयी, फूलबाड़ी में जब्त किया गया लाखों का गांजा

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस ने फूलबाड़ी से एक ट्रक से लाखों की कीमत का गांजा जब्त किया है. तस्कर के रूप में पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गांजा लदे ट्रक को भी मौके से जब्त कर लिया है. ट्रक मालिक मोहम्मद सफीक ही ट्रक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 11:17 AM
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना की पुलिस ने फूलबाड़ी से एक ट्रक से लाखों की कीमत का गांजा जब्त किया है. तस्कर के रूप में पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गांजा लदे ट्रक को भी मौके से जब्त कर लिया है. ट्रक मालिक मोहम्मद सफीक ही ट्रक का ड्राइवर भी बताया जा रहा है. जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनउ का वासिंदा है.

जब्त गांजे को अगरतला तस्करी करने की योजना थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक खुफिया सूचना के आधार पर ही बीती रात को एनजेपी थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी ट्रक स्टैंड के नजदीक एशियन हाइवे पर घात लगाकर ट्रक को जब्त किया. ट्रक में गांजे को बड़े ही शातिराने ढंग से छुपा कर रखा गया था. गहन तफ्तीश के बाद पुलिस को ट्रक में बने एक खुफिया चैंबर से कुल 155 पैकेट गांजा बरामद हुआ. गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार मोहम्मद सफीक भी पुलिस के सामने टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.

उसने पुलिस को बताया कि गांजों को वह अपने ट्रक में लादकर अगरतला तस्करी के लिए ले जा रहा था. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गांजा तस्करी के इस गिरोह से जुड़े पूरे नेटवर्क की धड़-पकड़ के उद्देश्य से अन्य विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया. वहीं, जब्त गांजों की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये आंकी जा रही है. दूसरी ओर बुधवार को गिरफ्तार तस्कर को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version