यहां तक कि बैष्णवनगर सीमा क्षेत्र से ही सीमा के उसपार चल रही गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है. इधर, बांग्लादेश सुरक्षा वाहिनी का पीछा करने से मालदा व मुर्शिदाबाद जिले की सीमा पार कर आतंकियों के घुसने की संभावना है. इसको देखते हुए बीएसएफ ने कड़ी सतर्कता जारी की है. इसबीच रात को फ्लड लाइट की व्यवस्था की गयी है. सीमा पर खोजी कुत्ते को भी उतरा गया है.
बीएसएफ के जवान नाइट विजन दूरबीन से निगरानी कर रहे हैं. पुलिस व बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के चापायी नबाबगंज जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के आलतुली इलाके के आतंकियों के साथ बुधवार तड़के रैब (वाहिनी रैपिड एक्शन आफ बांग्लादेश) की झड़प शुरू हुई. रैब ने आलतुली चर इलाके में एक अड्डे पर अभियान चलाया. वहां से काफी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इसके बाद ही आतंकियों के साथ आमने-सामने लड़ाई शुरू हुई.
इस घटना के बाद आतंकी सीमा क्षेत्र को ढाल बनाते हुए इसपार आने का प्रयास कर रहे थे. उसी समय बीजीबी के साथ आतंकियों की लड़ाई शुरू हो गयी. खुफिया सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों की लड़ाई में तीन आतंकियों की मौत हुई है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में किसी कीमत पर कोई अवैध घुसपैठ या आतंकी प्रवेश नहीं कर सके इसके लिए हमेशा कड़ी निगरानी रखी जाती है. साथ ही इस घटना के बाद बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी और भी बढ़ा दी है. हालांकि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई मंतव्य नहीं किया गया. यहां तक कि जिला प्रशासन ने भी इस संबंध में कोई मंतव्य नहीं किया. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य कुछ कहना नहीं चाहा.