इधर,कुमारग्राम से हमारे संवाददाता के अनुसार सौ दिन रोजगार योजना का बकाया मजदूरी प्रदान करने, बिजली कनेक्शन देने, रायडाक व संकोश नदी का कटाव रोकने, बदहाल सड़कों की मरम्मत करने,चाय श्रमिकों को उचित मजदूरी प्रदान करने, बीपीएल सूची में संशोधन सहित कुल 21 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ने कुमारग्राम ब्लॉक के बीडीओ का दरवाजा खटखटाया.
गुरुवार दोपहर को भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक पागलारहाट से जुलूस निकालते हुए बीडीओ कार्यालय में जमा हुए. इसके बाद भाजपा की एक टीम ने बीडीओ के साथ लंबे समय तक बातचीत की एवं मांगपत्र सौंपा. इस अवसर पर भाजपा के अलीपुरद्वार जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल साहा, जिला महासचिव विप्लव सरकार, कुमारग्राम तीन नंबर मंडल अध्यक्ष सुनील महतो सहित अन्य जिला व मंडल स्तर के नेता उपस्थित थे.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल साहा ने बताया कि गुरुवार को दल के तीन सांगठनिक मंडल की ओर से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. मांगे पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा. कुमारग्राम के बीडीओ लाकपा छीरिंग भूटिया ने बताया कि भाजपा का मांगपत्र मिला है. उनके दायरे मे रहने वाले मांगों की जांच कर व्यवस्था ली जाएगी. बाकी मांगों के संबंध में उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायेगा.