Loading election data...

ऑटो चालकों की बढ़ी मनमानी

सिलीगुड़ी: ऑटो चालकों की मनमानी के खिलाफ पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी की सिलीगुड़ी इकाई ने आज पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. कंपनी के जोनल मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सबरी राजकुमार के. को ज्ञापन सौंपा. श्री सिन्हा ने कहा कि सेवक रोड स्थित कॉसमॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 8:48 AM

सिलीगुड़ी: ऑटो चालकों की मनमानी के खिलाफ पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी की सिलीगुड़ी इकाई ने आज पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. कंपनी के जोनल मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सबरी राजकुमार के. को ज्ञापन सौंपा. श्री सिन्हा ने कहा कि सेवक रोड स्थित कॉसमॉस मॉल के सामने कंपनी के दफ्तर के पास ऑटो चालक अवैध रूप से स्टैंड बना चुके हैं.

इससे विभागीय वाहनों को आपातकालीन सेवा मुहैया कराने के दौरान अवैध स्टैंड के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसका विरोध करने पर ऑटो चालक गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने दफ्तर के प्रवेशद्वार के नजदीक कई दुकानों-गुमटियों की छतें दिन प्रतिदिन ऊंची किये जाने पर भी सवाल उठाया. श्री सिन्हा का कहना है कि दुकानों की छतों की हाई टेंशन तारों से दूरी काफी कम रह गयी है.

इससे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है. एडीसीपी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मालूम हो कि, गुरुवार की शाम को कंपनी के प्रवेशद्वार के सामने अवैध रूप से पार किये गये सिटी ऑटो को हटाने को लेकर चालकों द्वारा कंपनी के गार्ड के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किये जाने का आरोप लगा था. बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझाया गया. इस घटना के बाद से ही भक्तिनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर मुस्तैद है.

Next Article

Exit mobile version