11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विवि के रजिस्ट्रार की पिटाई

कूचबिहार. पुंडीबाड़ी के उत्तरबंग कृषि विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार को गाड़ी से खींचकर उतार गाली-गलौज व पिटाई की गयी है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शुभेंदु बंदोपाध्याय के सिर पर बांस से प्रहार किया गया. गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जब वह एक […]

कूचबिहार. पुंडीबाड़ी के उत्तरबंग कृषि विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार को गाड़ी से खींचकर उतार गाली-गलौज व पिटाई की गयी है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शुभेंदु बंदोपाध्याय के सिर पर बांस से प्रहार किया गया. गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जब वह एक विरोध जुलूस के सामने से गुजर रहे थे तो उस समय आंदोलनकारियों से उनकी मांगों के बारे में पूछा.

उसके बाद अचानक उनकपर हमला कर दिया. गाड़ी उतार कर उनकी पिटाई की गयी. उनके सिर पर गंभीर चोटें आयी है. भीषण दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उत्तर बंग कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर चिरंतन चट्टोपाध्याय ने इस घटना की तीव्र निंदा की है. साथ ही कहा कि इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की जाएगी. इधर, हमले के दौरान छात्र व ऑफिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन इस बीच रजिस्ट्रार के सिर पर चोट लग गयी. सूचना मिलने पर पुंडिबाड़ी थाना की पुलिस भी पहुंची.

पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच शुरू की गयी है. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक उत्तर बंग विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को मिलाकर करीब दो सौ अस्थायी मास्टर वर्कर्स हैं. हाल ही में कुछ मास्टर रोल के कर्मियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की गयी जिसे लेकर विरोध शुरू हुआ. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन (आइएनटीटीयूसी) के मास्टर वर्कर्स ने पार्टी का झंडा लेकर जुलूस निकाला. आंदोलन के दौरान रजिस्ट्रार शुभेंदु बंदोपाध्याय अपनी ही गाड़ी से विश्वविद्यालय में पहुंचे. साथ ही आंदोलनकारियों से उनकी मांगें जाननी चाही, इसी दौरान इन अस्थायी कर्मचारियों ने हमला कर दिया. आरोप है कि गाड़ी से खींचकर रजिस्ट्रार को उतारा गया एवं उनकी पिटाई कर दी गयी.

रजिस्ट्रार के पेट में घूसा मारा गया एवं सिर पर बांस से वार किये गये. इसके बाद छात्र व कर्मी जब रजिस्ट्रार को बचाने पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया गया. हालांकि आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष प्राणेश धर ने शिक्षा संस्थान में उनका किसी संगठन के अस्तित्व से इनकार किया है. विश्वविद्यालय के कार्यकारी काउंसिल के सदस्य अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि कई अस्थायी कर्मचारियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. इनके विरुद्ध प्रशासनिक कदम उठाया जाएगा. उत्तर बंगाल विकासी मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि जिन लोगों ने हमला किया उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें