दार्जिलिंग: राज्य सरकार के सहयोग से जीटीए तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव मनाने जा रहा है. आगामी 27 से 29 दिसंबर तक जीटीए ने दार्जिलिंग के चौरस्ता और सर्वरी मैदान में ‘तीस्ता-रंगीत पर्यटन उत्सव’ मनाने जा रही है. यह जानकारी जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने दी है. स्थानीय सर्वरी मैदान में पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री तमांग ने यह भी कहा कि दार्जिलिंग की तरह कर्सियांग में भी 28 से 29 दिसंबर तक तीस्ता-रंगीत पयर्टन उत्सव मनाया जायेगा. 29 से 30 दिसंबर तक कालिम्पोंग और 30 से 31 दिसंबर तक मिरिक में यह पर्यटन उत्सव चलेगा.
क्या पर्यटन उत्सव के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयेंगी? इस प्रश्न के जवाब में श्री तमांग ने कहा कि हम लोगों ने कोलकाता आमंत्रण भेजा है. पर्यटन उत्सव का शुभारंभ मशाल दौड़ से होगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, बेबी शो जैसे कार्यक्रम होंगे. इस दौरान होटलवाला, गाड़ीवाला आदि से पर्यटकों को विशेष छूट देने का आह्वान किया गया. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे से ट्वॉय ट्रेन के किराये में भी छूट देने की अपील की गयी है. पर्यटन उत्सव के दौरान ट्वॉय ट्रेन में नाच-गान जैसे कार्यक्रम होंगे.
श्री तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल मात्र नहीं है. यहां की चाय विश्व प्रसिद्ध है. इसके साथ यहां की शिक्षा व्यवस्था भी अलग पहचान रखती है. इन सबके अलावा दार्जिलिंग को उद्योग जगत में एक अलग पहचान दिलाने के लिए जीटीए ने बाहर से पांच उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है. श्री तमांग ने कहा कि पर्यटन उत्सव के दौरान उन उद्योगपतियों के साथ भी बातचीत होगी. दार्जिलिंग में दो पार्किंग सेंटरों का निर्माण हो चुका है, जिनका उद्घाटन किया जायेगा.