तमांग ने की दिव्यांगों के लिए कई घोषणाएं
कालिम्पोंग: पर्वतीय अपंग कल्याण संगठन की ओर से रविवार को स्थानीय मेला ग्राउंड में विश्व दिव्यांग (विकलांग) दिवस मनाया गया. संगठन के सदस्य जय मंगल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग के अलावा उपाध्यक्ष अनित थापा, समाज सेवी ज्योति कार्की, आइसीडीएस […]
कालिम्पोंग: पर्वतीय अपंग कल्याण संगठन की ओर से रविवार को स्थानीय मेला ग्राउंड में विश्व दिव्यांग (विकलांग) दिवस मनाया गया. संगठन के सदस्य जय मंगल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग के अलावा उपाध्यक्ष अनित थापा, समाज सेवी ज्योति कार्की, आइसीडीएस से अनु प्रधान. जीटीए के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन विनय तमांग ने दिव्यांग संगठन द्वारा गोरखालैंड राज्य के आंदोलन के शुरू में दिए गए योगदान को याद किया.विनय तमांग ने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति समाज के अहम हिस्सा हैं.
हालांकि उन्हें उपेक्षा की नजर से देखा जाता है. कुछ दिनों पहले चेयरमैन पद संभालने के बाद कलिम्पोंग के पहले आगमन में कालिम्पोंग द्वारा उनके स्वागत के लिये उन्होंने आभार व्यक्त किया. श्री तमांग ने कहा कि संगठन की ओर से अनेक समस्याओं को लेकर जीटीए को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन पहले के जीटीए से उन्हें मदद नहीं मिली थी. लेकिन इस दफे जीटीए ने आज के कार्यक्रम के हेतु संगठन को आर्थिक सहयोग दिया.
दिव्यांगों की कई समस्याओं को सुनने के बाद तमांग ने कई घोषणाएं की. दिव्यांग बच्चों के लिए जीटीए की तरफ से 10 लड़कों एवं 10 लड़कियों के लिए हॉस्टल बनाने की घोषणा की जिसके लिए ज़मीन संगठन द्वारा उपलध्ब कराये जाने की घोषणा उन्होंने की. पांच मेधावी दिव्यांग बच्चों को जीटीए 2018 के सेशन से स्कालरशिप दी जायेगी.
संगठन द्वारा मांग की गई एक एम्बुलेंस पर श्री तमांग ने कहा कि इसके लिए हम एनजीओ एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर इस मांग को जल्द पूरा करेंगे. वहीं योग्यता के अनुरूप अब दिव्यांगों को जीटीए में नौकरी दी जायेगी. उन्होंने इसके लिये कालिम्पोंग के जिलाधिकारी, महकमा शासक एवं सभी बीडीओ को प्राथमिकता के साथ दिव्यांगों के आवेदन पर विचार करने की सलाह दी. उसके बाद की कार्रवाई वह खुद करेंगे. उन्होंने 2018 से दिव्यांगों के लिए स्पेशल कोटा के तहत प्राथमिकता के साथ विचार करने की अपील की. आज के कार्यक्रम में नेपाल के राष्ट्रीय अपंग सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के कलाकारों एवं क्षेत्रीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.