दार्जिलिंग में गोरानामो की जनसभा 31 को
दार्जिलिंग: गोरखा राष्ट्रीय नारी मोरचा (गोरानामो) की केंद्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में हुई, जिसमें गोरामुमो के केंद्रीय महासचिव महेंद्र छेत्री के अलावा गोरानामो केंद्रीय महासचिव मंजुला तमांग सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहे. चार घंटा से अधिक समय तक हुई बैठक के बाद मंजुला तमांग ने […]
दार्जिलिंग: गोरखा राष्ट्रीय नारी मोरचा (गोरानामो) की केंद्रीय कमेटी की बैठक मंगलवार को स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में हुई, जिसमें गोरामुमो के केंद्रीय महासचिव महेंद्र छेत्री के अलावा गोरानामो केंद्रीय महासचिव मंजुला तमांग सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद रहे. चार घंटा से अधिक समय तक हुई बैठक के बाद मंजुला तमांग ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि गोरानामो आगामी 31 दिसम्बर को दार्जिलिंग शहर में विराट जनसभा करेगा.
उन्होंने कहा कि पहले यह जनसभा 24 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहाड़ दौरे की संभावना को देखते हुए अब यह जनसभा 31 दिसंबर को की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनसभा करने को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है.
मंजुला तमांग ने कहा कि जनसभा के दौरान शहर की आभा आर्ट गैलरी से एक विराट रैली निकाली जायेगी, जो राष्ट्रीय मार्ग 55 होते हुए शहर की परिक्रमा करेगी.
उन्होंने कहा कि जनसभा करने का मुख्य कारण आम लोगों को छठी अनुसूची तथा इसके फायदे के बारे में बताना है. पहाड़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए छठी अनुसूची से बेहतर दूसरी संवैधानिक व्यवस्था और कोई नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी कहा कि छठी अनुसूची के दस्तावेज पर पहले से समझौता हो चुका है और यह दस्तावेज आज भी सरकार के पास सुरक्षित है. श्री तमांग ने कहा कि गोरामुमो छठी अनुसूची के बारे में जनता को जागरूक कर रहा है और गोरानामो भी गोरामुमो को इस कार्य में सहयोग कर रहा है.