रायगंज. रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चिकित्सा परिसेवा पूरी तरह चालू हो गयी है. सभी विभागों के मरीजों को जिला अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.
अब जिला अस्पताल में सिर्फ प्रशासनिक कार्य किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुग्रह पर रायगंज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का अनुमोदन मिला. इसमें से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चालू हो गया है. मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है. अब तक शल्य चिकित्सा कक्ष, प्रसूति विभाग, मेडिसिन विभाग रायगंज जिला अस्पताल में ही था.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव तथा स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन ने अस्पताल का जायजा लेने के बाद 10 दिसंबर तक समस्त वार्डों एवं परिसेवाओं को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. इसके तहत रविवार से स्थानांतरण शुरू किया गया. अस्पताल अधीक्षक गौतम मंडल ने कहा कि केवल शिशु विभाग को अलग से विशेष सुविधायुक्त भवन में रखा गया है. शेष सभी चिकित्सकीय कार्य अब सुपर स्पेशियलिटी में शुरू हो गया है.