आग सेंक रही महिला को वाहन ने कुचला, मौत

जलपाईगुड़ी. सड़क के पास आग सेंक रही महिला को एक गाड़ी कुचल कर तेज गति से निकल गई, जिससे महिला की मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त सरबाला राय (55) के रूप में की गई है. यह घटना सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी के अरविंद ग्राम पंचायत के झाबाड़ी इलाके में पाकुड़तला मोड़ पर हुई. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:07 AM
जलपाईगुड़ी. सड़क के पास आग सेंक रही महिला को एक गाड़ी कुचल कर तेज गति से निकल गई, जिससे महिला की मौत हो गई. मृतका की शिनाख्त सरबाला राय (55) के रूप में की गई है. यह घटना सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी के अरविंद ग्राम पंचायत के झाबाड़ी इलाके में पाकुड़तला मोड़ पर हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुहासा की वजह से यह दुर्घटना हुई.

सूत्रों के मुताबिक नवापाड़ा निवासी सरबाला राय ठंड व कुहासे के कारण घर से निकलकर पास में सड़क किनारे आग सेंक रही थी. उसी समय अचानक एक गाड़ी धक्का मारकार निकल गई. मृतका की रिश्तेदार जयंती राय ने यह जानकारी दी है. उसने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब इस घटना के बाद ही स्थानीय निवासियों की मदद से उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि किस गाड़ी की टक्कर से यह दुर्घटना हुई यह नहीं बता सकी. इधर, गत गुरुवार को जलपाईगुड़ी तोड़लपाड़ा इलाके में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत के बाद सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस और सक्रिय हुई है.

राज्य सरकार के सेफ ड्राइव, सेव लाइफ कार्यक्रम का काम चल रहा है. साथ ही कुहासे की वजह से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाड़ी चालकों को चाय पिलाने की व्यवस्था की गई है. कुहासा नहीं छंटने तक गाड़ी न चलाने की सलाह भी दी जा रही है. इसके लिए जलपाईगुड़ी के 73 मोड़, हल्दीबाड़ी मोड़ सहित राष्ट्रीय सड़क के कई जगहों में नाका चेकिंग लगाई गई है.

इधर, दुर्घटना को लेकर कोतवाली थाने के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि सुबह कुहासा में कौन सी गाड़ी टक्कर मारकर निकल गयी,यह स्थानीय लोग भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version