विचाराधीन बंदी बैंक मैनेजर का शव मिला
कूचबिहार: कूचबिहार जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुकुमार धर (46) बताया गया है. उसका घर भेटागुड़ी में है. मंगलवार शाम को जेल के बाथरूम से इस विचाराधीन बंदी का लटकता हुआ शव मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुकुमार धर ग्रामीण बैंक में मैनेजर थे. उनके विरुद्ध वित्तीय […]
कूचबिहार: कूचबिहार जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुकुमार धर (46) बताया गया है. उसका घर भेटागुड़ी में है. मंगलवार शाम को जेल के बाथरूम से इस विचाराधीन बंदी का लटकता हुआ शव मिला.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुकुमार धर ग्रामीण बैंक में मैनेजर थे. उनके विरुद्ध वित्तीय जालसाजी करने का मामला सामने आया था. इसके बाद गत दो दिसंबर से वह लापता थे. गत चार दिसंबर को उन्होंने दिनहाटा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. यह मामला कूचबिहार अदालत में चल रहा था. जेल अधीक्षक स्वपन कुमार राय ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इधर, जेल में विचाराधीन बंदी की मौत को लेकर जेल में सुरक्षा व अंदरूनी ढांचे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गये हैं.