श्मशान की जमीन पर भूमि माफियाओं की नजर

सिलीगुड़ी: जमीन माफियाओं के चुंगल से श्मशान की जमीन को बचाने के लिए स्थानीय महिलाएं आगे आयी हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के न्यू पोकाइजोत की लगभग 50 महिलाओं ने बुधवार को दागापुर टी इस्टेट संलग्न श्मशान घाट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. ज्योत्सा कर्मकार, सुमिता मालपहाड़ी, पूर्णिमा मालपहाड़ी आदि ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:47 AM
सिलीगुड़ी: जमीन माफियाओं के चुंगल से श्मशान की जमीन को बचाने के लिए स्थानीय महिलाएं आगे आयी हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के न्यू पोकाइजोत की लगभग 50 महिलाओं ने बुधवार को दागापुर टी इस्टेट संलग्न श्मशान घाट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. ज्योत्सा कर्मकार, सुमिता मालपहाड़ी, पूर्णिमा मालपहाड़ी आदि ने बताया कि कुछ भ्रष्ट जमीन दलाल अपने फायदे के लिए श्मशान की जमीन को बेचने के फिराक में है. इसे लेकर इलाके में प्रदर्शन शुरू हुआ है. कुछ दिनों से यहां जमीन की नपाई का काम चल रहा था.

बुधवार को आंदोलन के कारण इलाके में कोई जमीन दलाल नजर नहीं आया. आंदोलन कर रहीं महिलाओं ने कहा कि इस इलाके में लगभग 50 से 60 परिवार रहते हैं. इनके साथ ही उत्तर माल्लागुड़ी आदि इलाके से भी अंतिम संस्कार के लिए शव को इसी श्मशान घाट में लाया जाता है. जमीन बेचने की कोशिश को लेकर स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की गई है. लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. स्थानीय माकपा पार्षद मुकुल सेनगुप्ता से इस मुद्दे को लेकर फोन पर सम्पर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इस बीच आंदोलन की खबर मिलते ही प्रधाननगर थाना पुलिस पहुंची और परिस्थिति का मुआयना किया . महिलाओं की ओर से समाधान नहीं निकलने पर वृहत्तर आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है. इलाकावासी बबलू हांसदा ने बताया कि दादाजी के जमाने से ही इस श्मशान को देखते आ रहे है. इसकी जमीन पर कोई कैसे कब्जा कर सकता है. इलाकावासियों ने इसपर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version