जलपाईगुड़ी पहुंचीं विस स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन

जलपाईगुड़ी: वाम मोरचा सरकार के समय राज्य में स्वनिर्भर समूह व स्वरोजगार योजना का कामकाज दबा हुआ था. उस सयम गांव व शहर की बेरोजगारी दूर करने के लिए इन योजनाओं के माध्यम से कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके विपरीत वर्तमान राज्य सरकार के समय में इस योजना का कामकाज बेहतर है. कुछ कमियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 9:39 AM

जलपाईगुड़ी: वाम मोरचा सरकार के समय राज्य में स्वनिर्भर समूह व स्वरोजगार योजना का कामकाज दबा हुआ था. उस सयम गांव व शहर की बेरोजगारी दूर करने के लिए इन योजनाओं के माध्यम से कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके विपरीत वर्तमान राज्य सरकार के समय में इस योजना का कामकाज बेहतर है. कुछ कमियां हैं, फिर भी रोजगारपरक कामकाज अग्रगति पर हैं. राज्य विधानसभा की एसएचजी व स्वरोजगार योजना संबंधी स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन तथा मालदा के मोथाबाड़ी की कांग्रेस विधायक शबीना यास्मीन ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारी के कांफ्रेंस रूम में बैठक करने के बाद इन्हीं शब्दों में वामो पर हमला बोला और राज्य की तृणमूल सरकार की प्रशंसा की.

कालिम्पोंग के दौरे पर भी गयीं शबीना ने कहा कि पहाड़ में लगातार आंदोलन की वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. संतरे की खेती, आर्किड बागान, महिला स्वनिर्भर समूहों के जरिये होम स्टे जैसी कई परियोजनाओं के प्रस्ताव कालिम्पोंग जिले के महिला व पुरुषों ने दिये हैं. शबीना यास्मीन ने कहा कि राज्य विधानसभा में इन प्रस्तावों को लिखित रूप से जमा किया जायेगी.

कांफ्रेंस रूम में शबीना यास्मीन ने जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार जिले के परियोजना अधिकारियों, जलपाईगुड़ी के जिलाधिकारी, बीडीओ व विधायकों को लेकर बैठक की. शाम को लाटागुड़ी में उन्होंने वनबस्ती इलाके में महिला स्वनिर्भर समूह के कामकाज का जायजा लिया. शबीना यास्मीन ने बताया कि आनंदधारा सहित कई स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के लिए सरकार ने रोजगार की व्यवस्था की है.

हालांकि ऋ ण चुकाने के बाद भी बैंकों से पुन: ऋ ण मिलने में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में जिला प्रशासन को देखने को कहा गया है. इसके अलावा कई स्वनिर्भर समूह ठीक तरह से नहीं चलाये जा रहे हैं. हालांकि स्वनिर्भर समूह एवं स्वरोजगार योजना में उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग जिले में बेहतर काम हो रहा है. अधिक से अधिक महिलाओं को इसमें शामिल करने के लिए प्रशासनिक स्तर प्रयास करना होगा. पुराने वर्ष की आवंटित राशि अबतक खर्च नहीं किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है.

जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी रचना भगत ने बताया कि बैंकों को लिखित रूप से बताया जा रहा है कि एकबार ऋ ण चुकाने के बाद पुन: ऋण देने में देर नहीं हो. पुराने वित्त वर्ष के कितने रुपये जमा हैं, इसका हिसाब निकाल कर खर्च किया जा सकता है या नहीं, यह देखा जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि स्वनिर्भर समूहों का गठन करके रोजगार का बेहतर काम हो रहा है. प्रतिनिधिदल में धूपगुड़ी की विधायक मिताली राय, गाजोल की विधायक दिपाली विश्वास प्रमुख रूप से शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version